IND vs ENG: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज समाप्त हुई है, जिस पर टीम इंडिया (Team India) ने 4-1 से कब्जा जमा लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी शानदार दिखे. अब टी-20 सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs ENG) खेलनी है, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होने वाली है.
इस सीरीज के लिए कई उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, जिसके लिए खिलाड़ी नागपुर पहुंच गए हैं जहां दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला जाना है.
IND vs ENG: इस दिन से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी को पहला वनडे, 9 फरवरी को कटक में दूसरा वनडे और तीसरा और आखिरी वनडे अहमदाबाद में 12 फरवरी को खेला जाएगा.
इन सभी मैंचो का समय दोपहर 1:30 बजे भारतीय समय अनुसार होगा. इसके आधे घंटे पहले टॉस का समय यानी 1:00 बजे है. आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी नजर आएंगे.
वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टी-20 सीरीज का भी हिस्सा रखा गया है और उन्हें वनडे में भी मौका मिला है जहां टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का हौसला बुलंदियों पर होगा. खिलाड़ियों की यही मंशा होगी कि वह वनडे सीरीज में भी जीत हासिल करे.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा.