IND vs ENG
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इन चार खिलाड़ियों को टीम में दी जाएगी जगह, विराट कोहली के संन्यास लेते ही मिले ये सबूत

IND vs ENG: भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल (IPL) के बाद 20 जून से आयोजित इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसके लिए जल्द ही भारतीय चयनकर्ताओं की ओर से टीम का ऐलान होना है. इस टीम में कौन से खिलाड़ी होंगे, जिनको इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा होंगे अभी इस पर कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रर्दशन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खिंचा है.

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले इंडिया A में चुने जाएंगे ये खिलाड़ी

बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम (IND vs ENG: की टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमों की ए टीम आपस में भिड़ने वाली हैं. इंडिया ए को इंग्लैंड लायंस के साथ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलने हैं. ये सीरीज 30 मई से शुरू होगी. इसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड जाने वाली इंडिया ए टीम का ऐलान 13 मई को हो सकता है. इस टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी जा सकती है.

IND vs ENG: अभिमन्यु ईश्वरन के साथ इन खिलाड़ियों को मौका

विगत हो कि अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि अभिमन्यु अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. इंडिया ए टीम की बात की जाए तो अभिमन्यु ईश्वरन के अलावा इस टीम में रजत पाटीदार, साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज को इस टीम में मौका दिया जा सकता है.

गौरतलब है कि साई सुदर्शन इस समय अपनी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. अंशुल कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन दिखाया है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार में इस समय जबर्दस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं.

टीम के सीनियर खिलाड़ियों को भी दी जा सकती है टीम में जगह

बता दें कि इनके अलावा कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी इंडिया ए में शामिल किया जा सकता है. ताकि वे पहले से ही अपने आपको इंग्लिश परिस्थिति के हिसाब से अपने आपको ढाल सकें. ऐसे में सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर सरीखे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है.

ALSO READ: विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद पक्का हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलना मुश्किल!