Jasprit Bumrah Team India IND vs ENG
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, बुमराह समेत ये 4 खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर!

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है, जहां माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही इसके लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है. हालांकि इस बीच देखा जाए तो अब मैनेजमेंट को जोरदार झटका लगा है.

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टी-20 सीरीज (IND vs ENG) से पहले टीम इंडिया के चार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिनका इस सीरीज में खेलना अब काफी ज्यादा मुश्किल दिख रहा है. इंग्लैंड ऐसी टीम है जिसके खिलाफ टीम इंडिया ने एक दशक से कोई भी टी-20 सीरीज में हार का सामना नहीं किया है, लेकिन यह खबर भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान कर सकती है.

IND vs ENG सीरीज से पहले चोटिल हैं ये खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले मयंक यादव, कुलदीप यादव, रियान पराग और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. दरअसल नेशनल क्रिकेट अकादमी इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs ENG) के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं देगी.

आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में खेलते हुए कई बार मैच विनर की भूमिका निभाई है, जिनकी अनुपस्थिति में टीम को भारी नुकसान हो सकता है.

हालांकि इन खिलाड़ियों के बाहर रहने पर ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन जैसे टी20 स्पेशलिस्ट जैसे खिलाड़ियों को सिलेक्शन कमिटी सीरीज में मौका दे सकती है, क्योंकि इस सीरीज से पहले जो भी टी-20 सीरीज खेली गई उसमें कई युवा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में खेलने के चलते टी-20 फॉर्मेट से बाहर नजर आए थे जिनके लिए यह सुनहरा मौका है.

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज IND vs ENG के लिए संभावित टीम इंडिया का सम्भावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और विजय कुमार वैशाक.

ALSO READ:विराट-रोहित की छुट्टी, हार्दिक-शमी-कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी, 5 टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे ये 18 खिलाड़ी