लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन के बाद से ही Team India के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। जहां एक तरफ खिलाड़ियों की इंजरी Team India के लिए बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है तो वही Team India के खेमे से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है। जिसके चलते अब चौथे टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Team India का एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल
Team India की तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाशदीप चोट से पहले ही परेशान थे तो वहीं अब टीम के एक और युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नीतीश चोट के कारण सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं जिसके चलते टीम इंडिया को मैनचेस्टर टेस्ट मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है।
जिम सेशन के दौरान लगी चोट
दरअसल मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया प्रैक्टिस और ट्रेनिंग में लगातार व्यस्त चल रही है। लेकिन इसी बीच ट्रेनिंग से भारतीय टीम को लेकर के एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है। बता दे की नीतीश कुमार रेड्डी को जिम में ट्रेनिंग करते हुए घुटने में चोट आ गई है। जिसके बाद उनका तुरंत स्कैन कराया गया जिसमें लिगामेंट इंजरी बताई गई है। जिसके चलते रेडी का इस सीरीज में सफर यहीं खत्म हो गया है। हालांकि रेडी की यह चोट कितनी ज्यादा गंभीर है कितने वक्त बाद वह मैदान में उतरेंगे। इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
आकाशदीप अर्शदीप की चोट से परेशान है टीम इंडिया
नीतीश कुमार रेड्डी की चोट ने टीम इंडिया को एक बड़ा झटका दिया है पहले ही भारतीय टीम और पैरहाल के तेज गेंदबाज अर्शदीप की चोट की वजह से परेशान है। यह दोनों ही खिलाड़ी चौथे टेस्ट मुकाबले से लगभग बाहर हो चुके हैं। आकाशदीप ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में हिस्सा लिया था जबकि अशदीप ने अभी तक टेस्ट में अपना डेब्यू नहीं किया है। यहां तक कि उनके तो आखिरी टेस्ट में भी बाहर होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते सिलेक्टर्स ने युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम का हिस्सा बनाया है।
Read More : चौथे टेस्ट से Team India पर टूटा दुखों का पहाड़, एक-दो नहीं 3 खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर, लगा बड़ा झटका