IND vs ENG: भारत-ऑस्ट्रेलया के बीच 5 टेस्ट मैच सीरीज के लिए भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में है. इधर भारतीय युवा टीम ने साउथ अफ्रीका में उनकी टीम को हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिए. सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम शिखर पर पहुंच चुकी है. टी20 विश्वकप से भारतीय टीम लगातार जीत हासिल कर रही है. अब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तैयारी से हो चुकी है. करीब डेढ़ महीने तक टेस्ट सीरीज चलेगी. इस सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम भारत का दौरा करना है. भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच कुल 5 टी20 मैच खेले जाने है.
IND vs ENG में इंग्लैंड के खिलाफ इस तारीख से शुरू होगा मैच
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच के लिए इंग्लैंड भारत का दौरा करेगी जिसमें जो पहला टी20 22 जनवरी और दूसरा टी20 25 जनवरी तीसरा 28 जनवरी और चौथा 31 जनवरी और आखिरी टी20 मैच 2 फरवरी को खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए भी सूर्यकुमार यादव ही कप्तान होंगे. बता दें, गौतम गंभीर कोच बनने के बाद भारतीय टी20 टीम के परमानेंट कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड के 5 टी20 मैच के लिए भी सूर्या को जिम्मेदारी दी जाएगी. वही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी की भी टी20 में वापसी होनी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से रोहित, विराट और जडेजा संन्यास ले चुके है.
यशस्वी-ऋतुराज की वापसी, संजू की छिनी ओपनिंग
बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ गौतम गंभीर ने मुख्य ओपनर बल्लेबाज नहीं होने पर संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए चुना गया जिसमे उन्होंने अंतिम मैच में शतक ठोक दिया. वही साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 2 शतक भी ठोक दिए. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज की वापसी होनी है ऐसे में वह एक बार फिर मिडिल आर्डर में खिसक सकते है. अभिषेक शर्मा की टीम से छुट्टी होनी पक्की है. यशस्वी और ऋतुराज ओपनिंग करते दिख सकते है.
वही टी20 में लम्बे समय बाद एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की वापसी होनी है. उनके साथ ही ऋषभ पंत भी टी20 में वापसी कर सकते है.
IND vs ENG सीरीज में संभावित 17 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती