भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज खेला जाना है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है. इंग्लैंड इस सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. अगले महीने शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मैच जनवरी में खेला जायेगा. इससे पहले भारतीय टीम सूर्या की कप्तानी वाली टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी जिसे 4 टी20 मैच खेलना है.
टीम 5 नवम्बर को रवाना होगी. भारतीय टीम इस टी20 सीरीज (IND vs ENG) के बाद सीधे अब इंग्लैंड के खिलाफ ही टी20 सीरीज खेलना है. मौजूदा टी20 टीम में मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है सब टेस्ट सीरीज के हिस्सा है. लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही सीनियर खिलाड़ी का टी20 में वापसी होगी.
IND vs ENG: ऋतुराज बाहर, यशस्वी की होगी वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट (IND vs ENG) में खेल रहे टी20 खिलाड़ी की वापसी होते सबसे पहले यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर टीम में शामिल होंगे. यशस्वी जायसवाल भारत के सारे फ़ॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी है. टी20 में ओपनिंग कर चुके ऋतुराज को एक बार फिर टीम से बहार रहना पड़ सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करने उतर सकते है. जिसकी वजह से ऋतुराज की जगह अभिषेक शर्मा टीम के लिए चयनित हो सकते है.
इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेटकीपर को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) में विकेटकीपिंग के तौर पर भारतीय टीम में संजू सैमसन के साथ ही ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. वही इस टीम में ईशान किशन की लम्बे समय बाद वापसी होनी है. ईशान किशन भारत के सबसे घातक बल्लेबाज है. उनको BCCI से विवाद की वजह से बहार हो गए थे लेकिन अब इंडिया ए के लिए वह चयनित है यह सन्देश है मुख्य भारतीय टीम में जल्द ही वापसी हो सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंडर में नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है. हार्दिक पांड्या, शिवम् दुबे भी वापसी कर सकते है. गेंदबाजी में बुमराह के साथ मयंक यादव भी म्मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, युजवेंद्र चहल