प्रसिद्ध कृष्णा-चहल को मौका, हर्षित-कुलदीप बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
प्रसिद्ध कृष्णा-चहल को मौका, हर्षित-कुलदीप बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 का तड़का लगने वाला है और उसके बाद भारत इस साल का अपना पहले वनडे मैच खेलेगा. भारतीय टीम के लिए साल 2025 का पहला सीरीज होगा और जीत के साथ ही आगाज करना चाहेगी. भारत-इंग्लैंड के बीच यह अहम मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के पहले खेला जायेगा. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलना है.

वही एक बार फिर टीम इंडिया का कमान सूर्यकुमार यादव करते नजर आयेंगे. इस टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है. 22 जनवरी को पहला मैच खेला जायेगा. 25, 28 31 और 2 तारीख तक ये 5 टी20 भारत में खेले जायेंगे.

प्रसिद्ध कृष्णा-चहल को मौका, हर्षित-कुलदीप बाहर

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी20 के लिए भारतीय टीम में गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री हो सकती है. प्रसिद्ध को बॉर्डर-गावस्कर में भले पूरे सीरीज में मौका नहीं मिला लेकिन आखिरी मैच में उनको मौका मिलते अपनी गेंदबाजी की लय दिखा दी. और बुमराह की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के विकेट चटकाए. अब उनको इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में मौका मिल सकता है. वही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में युजवेंद्र चहल को भी मौका मिल सकता है.

भारत के लेग स्पिनार गेंदबाज में चहल आज भी टी20 के बेताज बादशाह है. टी20 विश्वकप के बाद उनको मौका दिया जा सकता है. वही हर्षित राणा की टी20 में एक बार फिर बाहर ही बैठना होगा. वही कुलदीप चोट के बाद से अब वापसी मुश्किल लग रही है. अभी तक उनके फिटनेस पर कोई खबर पक्की नहीं हुई है.

इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका

चोट से बाहर हुए पिछले टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए रियान पराग वापसी कर सकते है वह मिडिल आर्डर के लिए पसंदीदा बल्लेबाज बन चुके है. पराग के अलावा शिवम दुबे भी चोटिल हो गये थे लेकिन उन्होंने चोट के बाद घरेलु क्रिकेट में खेलकर जमकर रन बरसा रहे है. भारतीय टीम में उनका जगह पक्का है. वही गेंदबाज मयंक यादव बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किये थे और शानदार गेंदबाजी भी किये उनको भी टीम इंडिया में जगह मिल सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यश दयाल, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:शमी-श्रेयस की ODI में मौका! केएल -हार्दिक उपकप्तान और कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में 18 सदस्यीय भारतीय टीम