भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है मेलबर्न में खेले जा रहे . 1-1 से बराबरी पर भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में हर हाल में जीत चाहेगी. भारतीय टीम इस मुकाबले अब भारत पर फॉलोऑन का खतरा भी बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाया जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 164 रन पर 5 विकेट गंवा दिए है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिले थे लेकिन अब चौतरफा हो रहे आलोचना के बाद बाद सिडनी टेस्ट में बड़ी बदलाव तय हो चुके है.
रोहित-सिराज की छुट्टी, गिल की वापसी
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा की छुट्टी हो सकती है. रोहित इस समय बेहद खराब फॉर्म में है. उन्होंने पहले 4 पारी में मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी की लेकिन फिर भी रन नहीं बन रहे है. उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच में खुद को प्रमोट करके एक बार फिर ओपनिंग के लिए आये. और शुभमन गिल को मैच से बाहर कर दिया गया.
लेकिन अब रोहित को खुद बाहर करना मज़बूरी होगी. वही उनके बाहर होते ही शुभमन गिल टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद सिराज को भी बाहर रखा जा सकता है. सिराज को एक विकेट के लिए भी तरसना पड़ा बल्कि जमकर रन भी लुटाये.
ये जोड़ी होगा ओपनिंग, गिल की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आयेंगे. हालांकि चौथे टेस्ट मैच में केएल बेहतरीन फॉर्म में नजर आये है. लेकिन अब वह एक बार फिर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आयंगे. रोहित के बाहर होने के बाद बुमराह को कप्तानी मिल सकती है. शुभमन गिल की अब आखिरी टेस्ट में वापसी संभव हो चुका है.
सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभवित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, आकशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा