भारतीय टीम को में आईपीएल के समापन के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों ही देश के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 20 जून से शुरू हो रही इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के अंदर अभी से ही जीत के लिए रणनीतियां बनना शुरू हो गई है। वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 किस प्रकार हो सकती है। लिए डालते हैं एक नजर।
टीम की ओपनिंग कर सकते हैं यह खिलाड़ी
बात अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के सलामी बल्लेबाजों की करें तो एक बार फिर से आप मैदान पर यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी को देख सकते हैं। हालांकि रोहित इस बात को पहले ही साफ कर चुके हैं कि अभी उनका रिटायरमेंट लेने का कोई भी प्लान नहीं है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ न सिर्फ वह टीम की कप्तानी करेंगे बल्कि टीम ओपनिंग में भी खेलते हुए नजर आएंगे। टेस्ट में यशस्वी के आंकड़े भी काफी शानदार है। ऐसे में दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में मदद करेंगे । नंबर तीन पर शुभमन गिल जबकि नंबर चार पर कोहली मैदान पर उतर सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर्स के साथ टीम में मौजूद होंगे ये ऑलराउंडर
बात अगर टीम के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों की करें तो इंग्लैंड की पिच को देखते हुए केएल राहुल इसमें अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं वही नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को टीम में मौका मिल सकता है जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर नंबर 7 पर नीतीश कुमार रेड्डी जो तेज गेंदबाज की भूमिका भी निभाएंगे। वही नंबर 8 पर जडेजा टीम का साथ देंगे।
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
भारतीय टीम इंग्लैंड की पिच को ध्यान में रखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में चार गेंदबाजों को मौका दे सकती है। जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी और हर्षित राणा का नाम भी शामिल हो सकता है। वहीं अगर बात रिजर्व खिलाड़ियों की करें तो इसमें अभिमन्यु ईश्वरन,करुण नायर, सरफराज खान, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर के साथ कुलदीप यादव का नाम भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा आईपीएल में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को देखते हुए टीम में उनकी वापसी की राह भी खुल सकती है।