लॉर्ड्स के मैदान में मिली 22 रनों की करारी हार के बाद भारत अब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में 23 जुलाई को चौथे TEST मुकाबले को खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत पहले से ही1-2 से पीछे चल रही है। यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो जैसी स्थिति वाला बन चुका है।
इसके बाद भारत की निगाहें इस मुकाबले को जीत कर सीरीज में वापसी करने पर होगी। लेकिन चौथे TEST मुकाबले से पहले लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ी Team India के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गए हैं। ऐसे में किस रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे गंभीर आई डालते हैं एक नजर
चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई गंभीर की चिंता
कल से Team India और इंग्लैंड के बीच चौथा TEST मुकाबले की शुरुआत हो जाएगी। जिसके लिए गंभीर ने अभी से ही प्लेइंग इलेवन पर चर्चा और दिमाग लगाना शुरू कर दिया है।
लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ी न सिर्फ गंभीर के लिए बड़ी चिंता का विषय बने हैं। बल्कि टीम मैनेजमेंट और कोच भी प्लेइंग 11 के लिए ऐसे खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं। जो टीम को दोनों तरीके से सहूलियत प्रदान कर सके।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गंभीर चौथे टेस्ट मुकाबले में एक या दो नहीं बल्कि 6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने की प्लानिंग कर रहे हैं।
Team India टॉप ऑर्डर में होंगे यह बड़े बदलाव
बात अगर Team India के टॉप ऑर्डर की करें तो एक बार फिर से मैदान पर खेल राहुल और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी ओपनिंग करती हुई दिखाई देगी।
पंत की चोटिल होने के बाद उनके चौथे मुकाबले में खेलने की संभावना लगभग आधी-आधी नजर आ रही है। जिसके चलते एक बार फिर गंभीर नंबर 3 के लिए करुण नायर का पत्ता साफ करके ध्रुव जुरैल को मौका दे सकते हैं। जबकि नंबर चार पर खुद शुभमन गिल नजर आएंगे। नंबर पांच पर ऋषभ पंत मैदान में दिखाई दे सकते हैं।
जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ इस खिलाड़ी का कंबीनेशन
चौथे टेस्ट मुकाबला को ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसकी पिच और मौसम को देखते हुए गंभीर इस खिलाड़ी को तवज्जो जाएंगे। जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करने में भी माहिर हो।
हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी का रिप्लेसमेंट शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं। तो वहीं चौथे टेस्ट में रविंद्र जडेजा वाशिंगटन सुंदर के साथ शार्दुल ठाकुर को भी मैदान में उतर जा सकता है। हालांकि गंभीर आकाशदीप की जगह साइन सुदर्शन की भी टीम में वापसी कर सकते हैं। इस तरह से तीन विकेटकीपर और तीन ऑल राउंडर के साथ मैदान में उतरेगी टीम
मैनचेस्टर के लिए संभावित प्लेइंग 11
1-केएल राहुल, 2-यशस्वी जायसवाल, 3-ध्रुव जुरेल, 4-शुभमन गिल, 5-ऋषभ पंत, 6-साई सुदर्शन, 7-रवींद्र जडेजा, 8-वॉशिंगटन सुंदर, 9-शॉर्दुल ठाकुर, 10-जसप्रीत बुमराह, 11-मोहम्मद सिराज, 12-अंशुल कंबोज
Read More : Test Cricket के नियम में बड़ा बदलाव, 5 की जगह 4 दिन का होगा मैच, और 90 ओवर से बढाकर इतने ओवर का किया गया मैच