IND vs ENG TEAM INDIA T20I
IND vs ENG: दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, जीत के बावजूद 2 बदलाव के साथ चेन्नई में उतरेगी टीम इंडिया!

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, वहीं इस टी20 सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टी20 सीरीज में एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने वाली है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) पहले टी20 में हार के बाद अब आक्रामक तरीके से मैदान पर उतरेगी और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.

चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 में भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11 पर.

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही करेंगे पारी की शुरुआत

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे. संजू सैमसन पहले मैच में उतने प्रभावित तो नही कर सके, जिसके लिए वो जाने जाते हैं, लेकिन लक्ष्य के हिसाब से उन्होंने भारत को अच्छी शुरुआत दी और टीम इंडिया की स्थिति आउट होने से पहले मजबूत कर दी थी.

वहीं दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में 79 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है और वो इस पुरे सीरीज में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे.

2 बदलाव के साथ उतर सकता है Team India

भारतीय टीम (Team India) दूसरे टी20 में 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. पहले टी20 मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और रवि बिश्नोई को मौका दिया गया था, लेकिन दूसरे टी20 में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दिया जाना मुश्किल लग रहा है. नीतीश कुमार रेड्डी की जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. नीतीश कुमार रेड्डी से पहले मैच में गेंदबाजी नही कराई गई थी, ऐसे में रिंकू सिंह को नीतीश रेड्डी के जगह पर मौका दिया जा सकता है, क्योंकि रिंकू सिंह टी20 में नीतीश रेड्डी से भी घातक बल्लेबाज और फिनिशर हैं.

वहीं रवि बिश्नोई पहले टी20 में कुछ खास नही कर सके थे, रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 22 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नही मिला था, वहीं उनकी जगह पर मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है, जो काफी समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं और दूसरे टी20 में वो भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

चेन्नई टी20 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: IND vs ENG: रोहित बाहर, यशस्वी उपकप्तान, हार्दिक की टेस्ट में एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम