IND VS ENG : शुभ्मन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश में है। हालांकि दूसरे मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम ने 587 रन बनाए। जबकि इंग्लैंड की टीम 407 रन बनाने में कामयाब हुई जिसके चलते भारत भारत को 180 रनों की भारत बढ़त मिल गई है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मुकाबले टीम इंडिया का एक गेंदबाज अपनी ही टीम की ही लुटिया डुबोने में तुला हुआ है।
IND VS ENG टीम के लिए विलन साबित हो रहा है यह गेंदबाज
दरअसल हम यहां किसी और कि नहीं बल्कि भारतीय टीम (IND) के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण की बात कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस दूसरे मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी की जमकर आलोचना कर रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्ण ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 6 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है। हालांकि पहले दो टेस्ट मैचों में प्रसिद्ध कृष्णा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कृष्णा की गेंदबाजी वनडे और T20 क्रिकेट जैसी है।
प्रसिद्ध कृष्ण ने इंग्लैंड में कटाई नाक
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में प्रसिद्ध कृष्ण का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने तीसरे दिन खराब लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की। जिसका फायदा इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने जमकर उठाया और रन बटोरने का काम किया प्रसिद्ध कृष्णा तेरा ओवर की गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए जिसमें उन्होंने 72 रन लुटा दिए हालांकि इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.53 की रही।
अगले मुकाबले से हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ तीन पारियों में 292 रन खर्च कर चुके प्रसिद्ध कृष्णा तीसरे टेस्ट मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। हालांकि जहां टीम प्रसिद्ध कृष्ण से काफी उम्मीदें लगाए हुए बैठे थी तो वही 29 साल के इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम इंडिया को बल्कि फैंस को भी निराश किया है अगले मैच में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है। लीड्स के मैदान में जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज अर्शदीप सिंह और आकाशदीप सिंह की जोड़ी मैदान में दिखाई देगी।