IND VS ENG: लॉर्ड्स के मैदान में 22 रनों से करारी शिकस्त के बाद TEAM INDIA सीरीज में 1-2 से पीछे रह गई है। हालांकि सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि इस टेस्ट के लिए TEAM INDIA कई बड़े बदलाव करके मैदान में उतर सकती है। जसप्रीत बुमराह का इस मुकाबले में खेलना लगभग ना के बराबर दिखाई दे रहा है तो वही वह दूसरे और चौथे टेस्ट ब्रेक की बात भी कर चुके हैं। ऐसे में TEAM INDIA में उनकी जगह कैसे खूंखार खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है। जो न सिर्फ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की गालियां गिराएगा बल्कि भारत के लिए मैच विनिंग भूमिका भी निभाने वाला है।
मैनचेस्टर के ग्राउंड पर गिरेंगी इंग्लैंड बल्लेबाजों की गिल्लियां
मैनचेस्टर के खिलाफ चौथे मुकाबले में TEAM INDIA के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपना टेस्ट डेब्यु कर सकते हैं। इतना ही नहीं बुमराह की गैर मौजूदगी में अशदीप का चौथे टेस्ट मुकाबले में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। क्रिकेट के मैदान में 140 KMPH रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले अशदीप सिंह यॉर्कर करने में भी काफी माहिर है।
बड़े-बड़े बल्लेबाज खाते हैं खौफ
अर्शदीप सिंह ने दुनिया भर के कई सारे बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। अशदीप के पास न सिर्फ बदल-बदल कर व्हाइट यॉर्कर और ब्लॉक हॉल गेंदबाजी करने की क्षमता है । ऐसे में चौथे टेस्ट मुकाबले में बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मैदान पर जमकर परेशान करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
अर्शदीप सिंह के क्रिकेट आंकड़े
बात अगर अर्शदीप सिंह के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 559 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें अभी तक उन्होंने 9 वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए 14 विकेट 63 T20 मुकाबला खेलते हुए 99 विकेट तो वहीं घरेलू क्रिकेट में 21 फर्स्ट क्लास मुकाबला खेलते हुए 66 विकेट लिस्ट ए में 33 मुकाबला खेलते हुए 55 विकेट लेने का काम किया है। इतना ही नहीं T20 के 173 मैचों में उनके नाम पर 228 विकेट दर्ज है जबकि आईपीएल में अर्शदीप ने 42 मुकाबला खेलते हुए 97 विकेट अपने नाम किए हैं।