भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच चल रहा है. भारतीय टीम गौतम गंभीर की कोचिंग में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत का बीच में कोई टेस्ट मैच नहीं सीधे अगले साल भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. वहां भारतीय टीम इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैच खेलेगी. गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत मिली है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी करीब एक महीने चलेगी. जो अगले साल जनवरी शुरुआत तक खेली जानी है. इसके बाद टेस्ट मैच के लिए सीधे अगस्त में भिड़ंत होगी.
अजिंक्य रहाणे-श्रेयस अय्यर की एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारतीय टीम कई बड़े बदलाव दिखेंगे. WTC फाइनल के बाद सीनियर खिलाड़ियों के करियर पर फुल स्टॉप लगेंगे. जिसमें रोहित और विराट का नाम है. रोहित-विराट का टेस्ट करियर में डाउनफॉल होता जा रहा है. दोनों खिलाड़ी कही से भी टीम के जीतने में कोई योगदान नहीं देते दिख रहे है.
उनक टीम से पत्ता कटना तय है. वही भारतीय टीम में रोहित और विराट की जगह अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है. रहाणे घरेलु क्रिकेट खेल रहे है पर रन भी बना रहे है. वही श्रेयस भी लम्बे समय बाद टीम इंडिया में एंट्री कर सकते है.
इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में ओपनिंग के लिए यशस्वी का साथ ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे सकते है. वही शुभमन गिल का खेलन पक्का है. टेस्ट में ऋषभ पंत के साथ विकेटकीपिंग के लिए ध्रुव जुरेल का भी टीम में जगह पक्का है. वही संजू सैमसन के नाम पर विचार किया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम अश्विन और जडेजा को भी बाहर किया जा सकता है. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की गेंदबाजी अर्शदीप सिंह की एंट्री पक्की है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा