IND VS ENG के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम एक दो से पीछे चल रही है। चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफेल्ड ग्राउंड में खेला जा रहा है तो वही इस बीच इंग्लैंड एंड वेस्ट क्रिकेट बोर्ड ने भी वाइट बॉल सीरीज की बड़ी घोषणा करते हुए भारतीय फैंस को बड़ी खबर दी है। इसके लिए IND VS ENG भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी।
IND VS ENG के बीच खेली जाएगी T20 और वनडे सीरीज
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड का यह दौरा इस साल खत्म नहीं होगा। अगले साल जुलाई में IND VS ENG के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूरी सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है कब और कहां खेले जाएंगे यह मुकाबला लिए जानते हैं।
5⃣ T20Is. 3⃣ ODIs
📍 England
Fixtures for #TeamIndia‘s limited over tour of England 2026 announced 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/Bp8gDYudXW
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच t20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
1 जुलाई : पहला टी20 मैच
4 जुलाई : दूसरा टी20 मैच
7 जुलाई : तीसरा टी20 मैच
9 जुलाई : चौथा टी20 मैच
11 जुलाई : पांचवां टी20 मैच
14 जुलाई : पहला वनडे मैच
16 जुलाई : दूसरा वनडे मैच
18 जुलाई : तीसरा वनडे मैच
अभी खेली जा रही है WTC के तहत सीरीज
दरअसल टीम इंडिया अभी इंग्लैंड दौरे पर है। जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल कर भारतीय टीम को भारत वापस आना है। अगले साल जो टीम जाएगी वह वहां पर टेस्ट मुकाबला नहीं खेलेगी । मौजूदा समय की यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इसलिए यह सीरीज दोनों ही देश के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है अभी केवल इस मुकाबले के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें इंग्लैंड ने दो मुकाबले में और भारत में एक मुकाबले में जीत को अपने नाम किया है।