भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच का की सीरीज का आगाज हुआ. कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला टी20 मैच खेला गया. पहले मैच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत में ही झटका लगा. इस मैच में भारतीय गेंदबाज ने जबरदस्त शुरुआत मिली.
हालाँकि इंग्लैंड से महज जोस बटलर ने ही टिक कर बल्लेबाजी की लेकिन बटलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. ओर इंग्लैंड की टीम महज 133 रन बनाकर ऑलआउट हुई. भारत ने इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अभिषेक शर्मा ने अकेले ही मैच में जीत दिला दी.
सूर्यकुमार यादव हुए फिर फ्लॉप
भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में भारतीय टीम के तरफ से ओपनिंग करने के लिए संजू और अभिषेक शर्मा आये. संजू ने एक ओवर में 22 रन ठोक आकर आउट हुए उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे. सूर्यकुमार यादव का एक ओर मैच फ्लॉप हो गये. यही नहीं वह महज शून्य पर आउट हुए भी. इसके बाद फैंस ने जमकर ट्रोल किया.
सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप पारी जारी है. सूर्या को जोफ्रा आर्चर ने चलता किया.
Zero Check kar lo !! 😭😭#INDvsENG pic.twitter.com/PQSunGlRA0
— Byomkesh (@byomkesbakshy) January 22, 2025
Suryakumar Yadav 😭#INDvsENG pic.twitter.com/CLWHq8D2bz
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) January 22, 2025
Suryakumar Yadav 😭#INDvsENG pic.twitter.com/1b1KKiA5Wq
— Revengeseeker07 (@revengeseeker07) January 22, 2025
Most T20I Ducks by Indian Captains
6 – Rohit Sharma
1 – Virat Kohli
1 – Suryakumar Yadav*
1 – Shikhar Dhawan#INDvsENG pic.twitter.com/0Yxzh0ged4— ℝℂ𝔹𝟙𝟠_🚩👑 (@Abhayti05059972) January 22, 2025
Suryakumar Yadav 😭#INDvsENG pic.twitter.com/AuRHjoxYC3
— 𝒗𝒊𝒗𝒆𝒌 🥶 (@x_vivek18) January 22, 2025
ALSO READ:6,6,6,4,4,4,4,4….केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से काटा गदर, मात्र 51 गेंदों में ठोक दिए 212 रन