IND vs ENG: मौजूदा समय में भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है जहाँ दोनों टीम 1-1 पर बराबर पर है और चौथे टेस्ट में जीत कर दोनों टीम की लीड लेने के लिए मुकाबला हो रहा है. जिसके बाद अगले ही महीने में भारत और इंग्लैंड आपस में भिड़ेगी जिसे भारत होस्ट करेगा. IND vs ENG इस सीरीज में 5 टी20 3 वनडे मैच मैच खेले जाने है. फैंस इसे जियो सिनेमा पर नहीं देख पाएंगे.
22 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड के ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है. भारत की बात करे तो कई खिलाड़ी के नाम तय है इस सीरीज में खेलने के लिए.
सूर्या-ईशान को ODI में मौका
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए लम्बे समय बाद चयनकर्ता ईशान किशन के नाम पर विचार कर सकते है. ईशान का लम्बे समय से बाहर टीम से तो रहे लेकिन घरेलु क्रिकेट खेलते रहे. वह अभी विजय हजारे ट्रॉफी में में 134 रन की धुआधार पारी खेली. अब ईशान किशन की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है क्योकि BCCI ने इंडिया ए के लिए भी चयन किया था. वही सूर्यकुमार यादव के नाम पर भी IND vs ENG की वनडे सीरीज के लिए विचार कर सकता है. सूर्या को फिनिशर रोल अदा करने के लिए बेहतरीन विकल्प है जो बेहद कम गेंद में मैच का रुख पलट देते है.
केएल राहुल उपकप्तान, इन खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) में रोहित की कप्तानी में खेली जानी है यह तय है. साथ उपकप्तान के लिए केएल राहुल को सौपा जा सकता है. केएल बेहतरीन बल्लेबाज है और उनको टीम इंडिया की कप्तानी का अनुभव भी है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चयन का मतलब होगा चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी बनना पक्का होगा. कुछ बड़े नाम का खेलना पक्का है जैसे विराट, बुमराह, पंत, जडेजा, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी फिट रहने पर टीम का हिस्सा होंगे ही होंगे.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल(उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकशदीप, कुलदीप यादव