इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया. यह सीरीज भारत होस्ट करेगा. 22 जनवरी से इस सीरीज का आगाज होगा और एक महीने पहले ही इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड इस बार भारत की धरती पर पूरी तैयारी के साथ आने वाला है. टी20 विश्वकप 2024 में सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर बाहर किया था और फाइनल में प्रवेश किया था. कोलकाता के ईडन गार्डन में दोनों देश के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा. दूसरा टी 20 मैच 25 जनवरी, 28, 31 और आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा.
सूर्या-संजू ओपनर, अभिषेक की छुट्टी,
इंग्लैंड के खिलाफ 5टी20 मैच में भारतीय टीम एक बार फिर युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा. सीनियर खिलाड़ी जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे है उनको टी20 स्क्वाड में आराम दिया जायेगा. ऐसे में संजू सैमसन को टी20 सीरीज का खेलना पक्का है. संजू ने अब टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में जगह पक्का कर चुके है. वह बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक शतक लगा चुके है. वही अभिषेक शर्मा ने तेज पारी तो खेली लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे है. अब उनको मौका मिलना मुश्किल है.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सूर्या ओपनर, बिहार के लाल की एंट्री
सूर्यकुमार यादव की जगह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने उतरे. तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने जैसे ही सूर्या ने नंबर तिलक को उतारा शतक ठोक दिया. अब सूर्या उनके बाद उतरने लगे लेकिन सूर्या की बल्ले से सन नहीं निकले. अब ऐसे में सूर्या ओपनिंग कर सकते है और भारत को पॉवरप्ले में तेज तरार शरूआत दे सकते है. इसलिए अब सूर्यकुमार यादव ओपनर बन सकते है. और भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है.
वही इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम हार्दिक पांड्या समेत कई ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है, टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे वाशिंगटन को मौका दे सकती है. गेंदबाजी में बिहार के लाल मुकेश कुमार की एंट्री हो सकती है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव(कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन(विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल