IND vs ENG STATS TEAM INDIA

Team India: आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 57 और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की 47 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन बनाए.

Team India के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने, रिकॉर्ड की हुई बारिश

भारत (Team India) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई. इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ कप्तान जोस बटलर और हैरी ब्रूक ही खतरनाक दिखे. जोस बटलर ने 15 गेंदों में 23 रन बनाए, तो वहीं हैरी ब्रूक ने 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली. बाकी के इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और भारत (Team India) ने आसानी से मैच अपने नाम किया और फाइनल में जगह बनाई.

भारत (Team India) की इस जीत में रिकॉर्ड की बारिश हुई. आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.आज से पहले इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 1 मैच गंवाई है, जबकि 3 मैचों में जीत हासिल की है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए: हारे बनाम न्यूजीलैंड, 2021
लक्ष्य का पीछा करते हुए: 3 मैचों में 3 जीते (बनाम  श्रीलंका 2010 में, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2016 में और भारत के खिलाफ 2022 में)

2. सेमीफाइनल में विराट कोहली का प्रदर्शन

72*(44) बनाम साउथ अफ्रीका, 2014
89*(47) बनाम वेस्टइंडीज, 2016
50(40) बनाम इंग्लैंड, 2022
9(9) बनाम इंग्लैंड, 2024

3. 2024 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ विराट कोहली

रन; 21
गेंद: 21
आउट हुए: 3
औसत: 7
स्ट्राइक रेट: 100
4s/6s: 0/2
डॉट: 12

4. बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (सभी फ़ॉर्मेट मिलाकर)

12883 – विराट कोहली
11207 – महेंद्र सिंह धोनी
8095 – मोहम्मद अजहरुद्दीन
7643 – सौरव गांगुली
5013* – रोहित शर्मा

5. टी20 विश्व कप में सबसे कम औसत से रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज (कम से कम 5 पारियों)

9.60 – सौम्य सरकार (बांग्लादेश, 2016)
9.80 – वेस्ले मेडहेवेर (जिम्बाब्वे, 2022)
10.71 – विराट कोहली (भारत, 2024)
10.85 – तंजीद हसन (बांग्लादेश, 2024)
11.20 – तमीम इकबाल (बांग्लादेश, 2007)

6. मोईन अली के खिलाफ अक्षर पटेल

रन: 36
गेंद: 32
आउट हुए: 3
औसत: 12
स्ट्राइक रेट: 112.50

7. जसप्रीत बुमराह ने इस टी20 विश्व कप में अब तक 12 ओवर गेंदबाजी की है, 11.24 की औसत 4 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 3.75 की रही है. पॉवरप्ले में उन्होंने 18 डॉट गेंदे डाली है.

8. टी20 विश्व कप में 1000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1216 – विराट कोहली (स्ट्राइक रेट: 128.81)
1211 – रोहित शर्मा (स्ट्राइक रेट: 132.78)
1016 – महेला जयवर्धने (स्ट्राइक रेट: 134.74)
1013 – जोस बटलर (स्ट्राइक रेट: 147.23)

9. टी20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट

31 – आदिल राशिद (इकॉनमी: 6.9)
31 – क्रिस जॉर्डन (इकॉनमी: 8.06)
30 – स्टुअर्ट ब्राड (इकॉनमी: 7.72)
22 – ग्रीम स्वान (इकॉनमी: 6.5)

10. टी20 विश्व कप में लगातार सबसे अधिक जीत

8* – साउथ अफ्रीका (2024)
7* – भारत (2024)
6 – श्रीलंका (2009)
6 – ऑस्ट्रेलिया (2010)
6 – ऑस्ट्रेलिया (2021)

11. टी20 में भारत (Team India) की लगातार सबसे अधिक जीत

12 – नवंबर 2021 से फरवरी 2022 तक
11* – दिसंबर 2023 से जून 2024 तक
9 – जनवरी 2020 to दिसंबर 2020

12. टी20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में सबसे बड़े अंतर से जीत

74 रन – वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो आरपीएस, 2012 सेमीफाइनल
68 runs – भारत vs इंग्लैंड, प्रोविडेंस, 2024 सेमीफाइनल
57 runs – श्रीलंका vs वेस्टइंडीज, द ओवल, 2009 सेमीफाइनल
36 runs – वेस्टइंडीज vs श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस, 2012 फाइनल

13. टी20 विश्व कप में रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत

90 रन बनाम इंग्लैंड, कोलंबो आरपीएस, 2012
73 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मीरपुर, 2014
71 रन बनाम जिम्बाब्वे, मेलबर्न, 2022
68 रन बनाम इंग्लैंड, प्रोविडेंस, 2024 SF
66 रन बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी, 2021

14. टी20 विश्व कप में भारत (Team India) के लिए सबसे अधिक विकेट

15 – अर्शदीप सिंह (2024)
13 – जसप्रीत बुमराह (2024)
12 – आरपी सिंह (2007)
11 – रविचंद्रन अश्विन (2014)

ALSO READ: भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह, कप्तान जोस बटलर की इस गलती के कारण भारत के सामने झूका इंग्लैंड