IND vs ENG: इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैंचो की वनडे सीरीज (IND vs ENG) खेली जा रही है जो देखा जाए तो एक तरह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी है जहां पहले मैच में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की. वही पहले मैच में भारत की जीत का सबसे बड़े हीरो रहे शुभमन गिल ने 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल कर भारत को यह जीत दिलाई लेकिन वह अपना शतक बनाने से चूक गए. माना जा रहा है कि शतक पूरा नहीं होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शुभमन गिल भड़क गए, उसके बाद एक नई चर्चा शुरू हो गई.
IND vs ENG: शतक पूरा नहीं होने पर गिल ने लगाई फटकार
शुभ्मन गिल ने टीम (IND vs ENG) के लिए जो प्रदर्शन किया, उसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया जिसके बाद पोस्ट मैच में उन्होंने कहा कि मैं बस सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था. मुझे लगा कि नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए कुछ तो है. मुझे लगता है कि जब मैं 70 के आसपास बल्लेबाजी कर रहा था तब मैंने जो पुल मारा वह मेरा पसंदीदा था, लेकिन जब स्पिनर गेंदबाजी के लिए आए तो पिच थोड़ी-थोड़ी गति वाली थी.
हमने विकेट पर रन बनाने की कोशिश की मै बस यही जानना चाह रहा हूं कि रोहित भाई किस तरह से सोच रहे हैं और फिर जो इनपुट मेरे पास है उसे देना चाहता हूं. इस मैच में देखा जाए तो केएल राहुल के आउट होने के बाद भारत को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी और उस वक्त गिल अपने शतक से 17 रन दूर थे लेकिन जब वह आउट हुए तो वह अपने शतक से मात्र 13 रन दूर रहे.
इस वजह से नहीं लग पाया शतक
आपको बता दे जिस तरह से शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में लगा कि वह अपना शतक पूरा कर लेंगे. टीम इंडिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों का विकेट काफी जल्दी गिर गया जिसके बाद शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी की और यही से भारत (IND vs ENG) की इस मैच में वापसी हुई. दोनों खिलाड़ियों के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई जिसमें श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 59 रन बनाएं.
उसके बाद गिल तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. केएल राहुल के आउट होने के बाद 24 रनों की जरूरत थी और शुभमन गिल अपने शतक से 17 रन दूर थे. इसी बीच हार्दिक पांड्या ने एक छक्का लगा दिया जिस कारण शुभ्मन गिल बल्लेबाजी में जल्दबाजी करने लगे और नतीजा ये हुआ कि उनका विकेट गिर गया.