IND VS ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच खत्म हो चुका है। तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई है। सीरीज के समाप्त होने के बाद भारत एक बार फिर से इंग्लैंड का दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जहां IND VS ENG पांच मैचों की T20 और तीन मैचों के वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारत के लिए आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज काफी ज्यादा अहम है। मीडिया खबरों की माने तो इस सीरीज से पहले भारत की T20 टीम में बदलाव मैं बदलाव होने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है।
IND VS ENG T20 सीरीज में बदलेगा भारत का कप्तान
IND VS ENG के बीच यह सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल जुलाई के महीने में खेली जाएगी। जिसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने देती है खबरों की मां है तो भारत के T20 टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को हटाकर बीसीसीआई T20 वर्ल्ड कप के बाद यह जिम्मेदारी शुभमन को देने के बारे में विचार कर रही है। यह फैसला सूर्यकुमार यादव की बढ़ती हुई उम्र को देखकर के लिया जा रहा है। दरअसल 2028 के T20 वर्ल्ड कप तक सूर्या 37 साल की हो जाएंगे। जिसको देखते हुए बीसीसीआई यह बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की होगी वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में शुभमन के अलावा श्रेयस और ईशान किशन की भी T20 टीम में वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आखिरी बार यानी नवंबर 2023 में अपना आखिरी T20 मुकाबला खेला था। जिसके बाद से ही इन्हें T20 टीम में मौका नहीं मिला है। लेकिन आप भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ मौका देने का मन बना रही है।
भारत और इंग्लैंड के बीच t20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 1 जुलाई 2026 रिवरसाइड ग्राउंड, डरहम
दूसरा टी20 4 जुलाई 2026 ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
तीसरा टी20 7 जुलाई 2026 ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
चौथा टी20 9 जुलाई 2026 सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
पाँचवाँ टी20 11 जुलाई 2026 यूटिलिटा बाउल, साउथम्प्टन
भारत और इंग्लैंड की T20 सीरीज के लिए संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (उप-कप्तान), ईशान किशन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल।