श्रेयस-युजवेंद्र चहल की वापसी, रोहित-यशस्वी ओपनर, केएल बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
श्रेयस-युजवेंद्र चहल की वापसी, रोहित-यशस्वी ओपनर, केएल बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी रेड बॉल टूर्नामेंट चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी. इंग्लैंड की टीम अगले महीने जनवरी में भारत के दौरे पर आएगी जहां 5 टी20 और 3 वनडे मैच भी खेले जायेंगे. इस सीरीज में भारतीय टीम पहले टी20 मैच खेलेगी बाद में वनडे मैच होगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस बार ODI फ़ॉर्मेट में खेले जायेंगे और इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के पास महज यही 3 वनडे मैच तैयारी के लिए बचा हुआ है. इससे पहले साल 2024 भारत के लिए वनडे के लिहाज से सही नहीं रहा है. अब भारत साल की शुरुआत इस सीरीज को जीत करना चाहेगी.

श्रेयस-युजवेंद्र चहल की वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को नजर में रखते हुए करेगी. ऐसे में पिछले कुछ मैच से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर को BCCI ने सेंट्रल कांट्रेक्ट से ही बाहर कर दिया था. लेकिन इसके बाद श्रेयस ने जबरदस्त वापसी की ताबड़-तोड़ घरेलु क्रिकेट खेले और रनों की बारिश कर दी. उन्होंने रणजी में अपनी टीम को चैंपियन बनाया .

अब विजय हजारे में रन बरसा रहे है. उनका वनडे के लिए भारतीय टीम में चयन पक्का है. श्रेयस के साथ ही युजवेंद्र चहल की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है वह लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर है. अब अश्विन के संन्यास के बाद चहल को मौका दिया जा सकता है.

रोहित-यशस्वी ओपनर, केएल बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैच में रोहित शर्मा की बतौर ओपनिंग वापसी हो सकती है. टेस्ट सीरीज में उन्हें ओपनिंग जगह छोड़ना पड़ा है. लेकिन वनडे सीरीज में रोहित अभी भी बेहद घातक बल्लेबाज है और यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए चुने जा सकते है. केएल राहुल को अभी वनडे मैच से बाहर किया जा सकता है. टेस्ट में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन वह ODI और टी20 में अभी जगह बनाने के लिए इंतजार करना होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI मैच के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल

ALSO READ:IND vs AUS: ‘अश्विन के जाने से कोई फर्क नहीं’ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रविंद्र जडेजा का विस्फोटक बयान, कहा “अब मेरी….