IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच का आगाज 22 जनवरी को होना है. कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम अब तक टी20 में सबका सूपड़ा साफ़ करते आ रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन दमदार रहा है लेकिन वही रोहित की कप्तानी वाली वनडे टीम बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन वनडे में रहा है.
श्रीलंका की टीम ने युवा खिलाड़ी से रोहित विराट जैसे खिलाड़ी वाली मजबूत टीम का क्लीनस्वीप किया था. भारत एक मैच नहीं जीत सकी थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपने धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन सकती है. IND vs ENG का वनडे सीरीज का पहला मैच 6 ,9 और 12 फरवरी को खेला जाना है.
श्रेयस अय्यर उपकप्तान
BCCI सेंट्रल कांट्रेक्ट से पिछले साल बाहर हुए श्रेयस अय्यर को अब ईनाम मिल सकता है. श्रेयस के लिए घरेलु क्रिकेट बहुत बेहतरीन रहा.और प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपने ओर खीचा है. उन्होंने एअक नहीं कई घरेलू क्रिकेट में रन बरसाए है. उन्होंने हाल में अपनी कप्तानी में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपनी कप्तानी में मुंबई को जीत दिलाई.
यही नहीं इससे पहले उन्होंने आईपीएल में KKR को अपनी टीम को चैंपियंस बना चुके है. अभी विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनकी कप्तानी में कमाल का टीम में प्रदर्शन को देखने को मिल रही है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे (IND vs ENG) में उपकप्तानी सौंपी जा सकती है.
केएल राहुल-हार्दिक को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) में वनडे सीरीज में के एल राहुल को लेकर यह खबर आई थी उन्हों सीधे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को मौका मिल सकता है. हालाँकि बाद में भारतीय टीम के लिए केएल राहुल को वनडे में खेलने के लिए बाध्य कर दिया गया है. वही वनडे में लम्बे समय बाद हार्दिक पांड्या की भी वापसी तय है. हालाँकि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में कुछ ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन उनका वनडे सीरीज खेलना पक्का है. विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम सामने आ सकता है.
IND vs ENG वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम संभावित
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार. कुलदीप यादव, वरुण चक्रवती