IND VS ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है. अभी सारे भारतीय टीम के खिलाड़ी जहाँ आईपीएल 2025 में व्यस्त है इस लीग के बाद ही भारत का पहला दौरा इंग्लैंड का ही होना है. भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड के लिए जून में रवाना होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को भले ही जीत मिली हो लेकिन भारतीय टीम का टेस्ट में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार मिली और WTC फाइनल में जगह तक नहीं बना सकी. ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND VS ENG) हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. हालाँकि इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम के लिए माहौल विपरीत रहती है इसलिए यह सीरीज आसन नहीं होने वाला है.
श्रेयस-रहाणे को मिल सकता बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम
भारत बनाम इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच टेस्ट मैच के लिए इस बार टीम में बड़े बदलाव नजर आ सकते है. दरअसल, भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहद आसान नहीं होता है, उछाल और हरी पिच के लिए पहले से ही तैयारी करनी होगी. वही टीम में बदलाव उस हिसाब से हो सकते है, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय बल्लेबाज का बुरा हाल हुआ था. इस लिए इस बार इंग्लैंड के खिलाफ कुछ नए खिलाड़ी देखने को मिल सकते है.
श्रेयस अय्यर इस साल की घरेलु क्रिकेट में प्रदर्शन, या फिर चैंपियंस ट्रॉफी में या आईपीएल में हर जगह उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनको अब IND VS ENG टेस्ट में मौका मिल सकता है. अजिंक्य रहाणे भी भारतीय टीम के ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने रणजी से लेकर आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किये है. और रहाणे अपने डिफेन्स के लिए भी जाने जाते हिया इंग्लैंड दौरे पर उनको मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह-शमी को एक साथ मौका
भारत-इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच 5 टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड में इस बार जसप्रीत बुमराह का खेलन तो पक्का होगा ही लेकिन उनके साथ ही अनुभवी और स्विंग कराने में माहिर मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है.औत्रेलिय दौरे पर भी भारत को बुमराह के साथ एक अनुभवी गेंदबाज की कमी खली थी लेकिन इस बार शमी खेलने को मौका मिल सकता है.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर