IND vs ENG: श्रेयस अय्यर-ईशान को मौका, रियान पराग की छुट्टी, 5 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs ENG: श्रेयस अय्यर-ईशान को मौका, रियान पराग की छुट्टी, 5 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब अंतिम 2 टी20 मैच बचे है इसके बाद अब लंबे समय के लिए टेस्ट सीरीज से छुट्टी और वाइट बॉल का खेल शुरू हो जायेगा. इंग्लैंड की टीम अगले महीने भारत दौरे पर आने वाली है. इस टीम के कप्तान जोस बटलर है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. भारत का हाल के टेस्ट सीरीज में भले ही हार मिली हो लेकिन युवा खिलाड़ियों ने टी20 में भारत की विजय रथ जारी रखा है. पहले भारत की धरती पर बांग्लादेश को रौंदा अब साउथ अफ्रीका को उनकी ही धरती पर रौंदा. श्रीलंका के खिलाफ टी20 में जीत हासिल की थी. अब इस बार इंग्लैंड की बारी है.

श्रेयस अय्यर-ईशान को मौका

भारतीय टीम को यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है. जो 25, 28, 31 और 2 फरवरी को खेला जाना है. भारतीय क्रिकेट टीम में इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. श्रेयस ने अय्यर की रणजी में मुंबई के लिए खेले चार मैचों में 90.40 के औसत से 452 रन बनाए. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 233 रन था. वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस ने 345 रन बनाए.

नौ मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 188.52 का रहा है. जिसमे उन्होंने तूफानी शतक भी ठोका अब श्रेयस विजय हजारे ट्रॉफी में ताबड़ तोड़ रन बरसा रहे है उन्होंने 50 गेंद में शतक ठोका है. अय्यर ने वाइट बॉल के लिए अपनी दांवेदारी ठोक दी है.

इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी. इस सीरीज में श्रेयस के अलावा ईशान की वापसी पक्की दिख रही है उन्होंने रन जाकर बरसाए है. ईशान ने अपने बल्लेबाजी रणजी में प्रदर्शन के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के लिए जगह पक्की की अब विजय हजारे में शतक ठोक कर इंग्लैंड के खिलाफ भी जगह बना सकते है. वही इस सीरीज में श्रेयस की वापसी से रियान पराग को जगह बनाने में असफल हो सकते है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, आकाशदीप, यश दयाल, वरुण चक्रवती

ALSO READ:IND vs ENG: पंत कप्तान, बुमराह उपकप्तान, संजू-श्रेयस की टेस्ट में एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल