भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच के लिए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है. भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैच का लम्बा सीरीज खेलना है. 2 टेस्ट मैच खत्म हो चुका अब अगला टेस्ट मैच गाबा में खेला जायेगा . यह सीरीज पूरे एक महीने से ज्यादा दिन का है . यह सीरीज नवम्बर 2024 में शुरू हुई और जनवरी 2025 में में खत्म होगी. आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से 7 जनवरी को खेला जायेगा. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम का नए शेड्यूल का ऐलान हुआ है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20और वनडे मैच के लिए शेड्यूल का ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद एक बार फिर से भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सीरीज का शेड्यूल ऐलान हो चुका है. इंग्लैंड की टीम जनवरी माह को भारत दौरे पर आएगी. इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेला जाएगा. पहला टी20 मैच 22 जनवरी 2025 को खेला जाएगा. वही दूसरा टी20 25 जनवरी, तीसरा टी20 मैच 28 जनवरी, चौथा टी20 31 जनवरी पांचवा टी20 मैच 2 फरवरी को खेला जायेगा.
इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. पहला वनडे मैच 6 फरवरी, दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को खेला जायेगा.
हार्दिक कप्तान, संजू-ऋतुराज ओपनर
टी20 सीरीज की बात करे तो इंग्लैंड के खिलाफ एक बार कोच गौतम गंभीर हार्दिक को कप्तानी सौपी जा सकती है. इस सीरीज में 5 टी20 मैच खेलने है जिसमे कुछ मैच के लिए सूर्या को भी आराम दिया जा सकता है और हार्दिक को टीम की कमान सौपी जा सकती है. वही इस सीरीज में टीम को नई ओपनिंग जोड़ी मिल सकती है. जिसमे संजू ने बतौर ओपनिंग के लिए अपने आप को साबित कर चुके है. वही ऋतुराज गायकवाड़ लम्बे समय बाद वापसी करेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ इन 17 खिलाड़ी को मिल सकता मौका
संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन(विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती