IND vs ENG: संजू बाहर, ईशान-ऋतुराज की वापसी, उपकप्तान बाहर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs ENG: संजू बाहर, ईशान-ऋतुराज की वापसी, उपकप्तान बाहर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच के लिए सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होना है. इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. दूसरा टी20 मैच 25, 28, 31 जनवरी और आखिरी 2 फरवरी को होना है. शम के 7 बजे ये मैच खेले जाने है. भारतीय टीम की न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अब भारत पर जीत का दबाव बढ़ गया है. वैसे तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में लगातार जीत हासिल की है. लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) भारत के युवा खिलाड़ी का परीक्षा हो सकता है.

संजू बाहर, ईशान-ऋतुराज की वापसी

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 के अलावा वनडे सीरीज भी होनी है. ऐसे में संजू सैमसन का नाम अब वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आ रहा है. इस तरह से देखा जाए तो भारतीय टीम में संजू सैमसन को वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए देखा जा सकता है और टी20 सीरीज से बाहर भी हो सकते है. हालाँकि संजू की जगह टीम इंडिया में IND vs ENG टी20 के लिए ईशान किशन का नाम आ रहा है. ईशान इस बार पूरे साल इंटरनेशनल मैच से बाहर रहने के बावजूद घरेलु क्रिकेट में रन बनाते रहे है. ऐसे में ईशान किशन की पूरे एक साल के बाद भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.

ऋतुराज गायकवाड़ जो भारत के लिए पिछले कुछ सीरीज को छोड़कर कई मैच में ओपनिंग करते दिखे और बल्ले से जमकर रन भी बना रहे है. भारतीय टीम में उनकी एक बार फिर वापसी हो सकती है. और वह ओपनर करते नजर आ साकते है.

इंग्लैंड के खिलाफ उपकप्तान बाहर!

भारतीय टीम के लिए  टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया था लेकिन टी20 में उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया अब उनको इस सीरीज में मौका नहीं दिया जा सकता है. गिल की जगह हार्दिक को उपकप्तान बनाया जा सकता है भारतीय टीम के लिए टी20 में सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. वही कई चोटिल खिलाड़ी भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते है.

IND vs ENG टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, ईशान किशन, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:IND vs ENG: हार के बाद गिरी गाज! भारतीय टीम से KL Rahul हुए बाहर, वनडे सीरीज से बाहर करने का BCCI ने इस वजह से लिए फैसला