22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो चुकी है. इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है, तो वहीं टी20 विश्व कप 2022 के बाद टी20 टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी हुई है. वहीं पहली बार अक्षर पटेल (Axar Patel) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है.
मोहम्मद शमी की भले ही 2 सालों बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई है, लेकिन कोलकाता में पहले मैच में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. इसके पीछे की वजह कप्तान सूर्यकुमार यादव की अब तक की रणनीति हो सकती है, वहीं मैच भारत में है, तो पिक स्पिनरों की मददगार होगी और भारत के पास हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रूप में तेज गेंदबाजी आलराउंडर मौजूद है, वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसा घातक टी20 गेंदबाज मौजूद है.
अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन कर सकते हैं पारी की शुरुआत
संजू सैमसन ने पिछले 2 सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद से उनका बतौर ओपनर खेलना तय है, वहीं टीम इंडिया (Team India) के दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा का भी प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर खेलना तय है. अभिषेक शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेली.
अभिषेक शर्मा के लिए ये अंतिम सीरीज हो सकता है, अगर इस सीरीज में उनका बल्ला नही चला तो ये उनके करियर का अंतिम मैच हो सकता है. भारत के पास कई ओपनिंग विकल्प मौजूद हैं, जिसमे यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ जैसे घातक ओपनर मौजूद हैं.
मोहम्मद शमी को मौका मिलना मुश्किल, 5 आलराउंडर्स को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है. पहला वजह मोहम्मद शमी की फिटनेस से जुड़ा हुआ है, क्योंकि अभी हाल ही में वो फिट हुए हैं, ऐसे में बीसीसीआई उन्हें ज्यादा गेंदबाजी नही करना चाहेगी, क्योंकि भारत (Team India) को अगले महीने ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलना है. वहीं दूसरा वजह टीम कॉम्बिनेशन को लेकर है.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है, तब से अब तक सिर्फ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, इसके पीछे की वजह कप्तान सूर्यकुमार यादव का अपने खिलाड़ियों पर विश्वास है. ऐसे में वो अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नही करेंगे.
सूर्यकुमार यादव अधिकतर इस फ़ॉर्मेट में आलराउंडर्स खिलाड़ियों के साथ उतरते हैं, ऐसे में अगर पहले मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के साथ उतर सकते हैं, वहीं अभिषेक शर्मा भी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.