IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच जल्द ही टी20 और वनडे सीरीज होने वाला है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ घर में मैच खेलेगी. वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के बाद भारत टेस्ट मैच इंग्लैंड के साथ ही खेलना है. जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी. अगले साल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 वनडे के बाद टेस्ट सीरीज भी खेला जायेगा लेकिन यह टेस्ट मैच इंग्लैंड की धरती पर होना है. अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद टेस्ट से कुछ खिलाड़ियों की टीम से पत्ता कट सकता है.
IND vs ENG सीरीज में रोहित-विराट बाहर, बुमराह कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की काप्तानी बुमराह ने बेहतरीन तरीके से संभाला और टीम की जीत दिलाई. अब अगले WTC में भारतीय टीम में कई बड़े बदलव देखने को मिल सकते है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट (IND vs ENG) मैच अगले साल के अगस्त में खेला जायेगा जिसमे रोहित और विराट की छुट्टी पक्की है. वह लगतार टीम में फ्लॉप नजर आ रहे है.
जब टिम्म को उनकी जरूरत होती फिर भी उनका बल्ला नहीं चलता. वही निचले क्रम के बल्लेबाज रन बना ले रहे मगर इन दोनों बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकला रहे है अब टीम में बदलाव हो सकता है. और जसप्रीत बुमराह कप्तान हो सकते है.
शमी-रहाणे की एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 5 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है. उनके आने से जसप्रीत बुमराह को एक मजबूत गेंदबाज भी मिल जाएगा. जो दोनों छोर से विकेट ले कर विपक्षी पर दबाव डाले. मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एंट्री की संभावना बनने के बाद भी वह शायद टीम में जगह ना मिल सके लेकिन अगले टेस्ट सीरीज में खेलना पक्का है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी डिफेन्स की कई नजर आई है. अभी टीम को रहाणे जैसे बल्लेबाज के विकल्प कोई नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में उनको इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकशदीप, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी