भारत बनाम इंग्लैंड के बीच में दूसरा वनडे मैच कटक के मैदान रोहित की कप्तानी में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के ने टॉस जीता और कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को एक गेंद रहते हुए ही 304 रन पर ऑलआउट किया. इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत के बावजूद ऑलआउट करने में कामयाब हुए. इस मैच में भारत ने 2 बदलाव भी किये यशस्वी को बाहर कर विराट को मौका दिया गया.
और कुलदीप को बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को एंट्री दिया. इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे और भारत को शानदार शुरुआत दोनों ने मिलकर दिया. भारत ने इस मैच को आसानी से 4 विकेट से जीत हासिल कर ली.
475 दिन बाद रोहित ने मैदान में मचाया कोहराम
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दुसरे वनडे मैच में भारतीय टीम क बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. 304 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से लम्बे समय बाद रोहित ने मैदान पर अपना जलवा बिखेरा है. भारतीय टीम के लिए अब बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रोहित का बल्ला लंबा समय से खामोश चल रहा था. लेकिन दूसरा वनडे मैच में कप्तान ने अपना 32वां शतक जड़ कर मैदान में बल्ले से कोहराम मचा दिया. इसके लिए उन्होंने 76 गेंदों का सामना किया.
उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 7 छक्के और 12 चौके लगाए. 90 गेंद में 132 के स्ट्राइक रेट से 119 रनों की पारी खेली. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 338 दिन बाद, वहीं वनडे 475 दिनों के बाद शतक लगाया है.
द्रविड़-सचिन सबके तोड़े रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड भी बना दिए. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक है. इसके साथ ही हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के 48 शतकों का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. इसके बाद उन्होंनेसचिन अक भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया, दरअसल, रोहित शर्मा भारत की ओर से 30 साल की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन का 35 शतक लगा था वही रोहित ने 30 साल के उम्र के बाद तीनों फॉर्मेट में अब 36 शतक लगा चुके हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक (30 साल की उम्र के बाद)
- 36 – रोहित शर्मा*
- 35 – सचिन तेंदुलकर