IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम का अगला दौरा इंग्लैंड का ही होगा है. जिसके लिए BCCI ने तयारी भी करनी शुरू कर दी है. भारत ने वनडे और टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन भले ही रहा है लेकिन भरतीय टीम का टेस्ट सीरीज बहुत ही खराब रहा है.
हाल ही भारत दौरे पर न्यूजीलैंड ने भारत को हराया उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया. जिसके बाद रोहित की कप्तानी पर खेल पर सवाल उठे थे. वही भारत-इंग्लैंड के बीच हाल ही टी20 , वनडे मैच जीत लिया लेकिन IND vs ENG टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की धरती पर होने वाली है जो आसान नहीं भारतीय टीम के लिए.
रोहित बाहर, बुमराह कप्तान
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में बड़े बदलाव किये जा सकते है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच यह रिपोर्ट आ रही थी कि टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किये तो टेस्ट स्क्वाड में बदलाव के साथ कप्तानी में भी बदलाव की जा सकती है. ऐसे में कप्तानी के सबसे बड़े विकल्प बॉर्डर-गास्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह बन के आये.
बुमराह भारत के घातक और सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी है साथ में ही बुमराह को टेस्ट कप्तानी भी कर चुके है. हालाँकि उनकी फिटनेस को देखते हुए एक फिट खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जा सकता है. ऐसे म उपकप्तान के शुभमन गिल या यशस्वी को बनाया जा सकता है.
श्रेयस-रहाणे की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ इन्हें भी मौका
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी में बड़ी कमी देखने को मिली. डिफेन्स में खिलाड़ियों की कमजोरी नजर आई. अब भारतीय टीम के लिए एक बार फिर अजिंक्य रहाणे को IND vs ENG टेस्ट में मौका दिया जा सकता है. वह अभी घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. अजिंक्य रहाणे लम्बे समय से बहर है लेकिन उन्होंने घरेलु क्रिकेट में मुंबई की कमान संभाली और जीत भी दिला रहे है. टेस्ट स्क्वाड में उनकी जगह बन सकती है. वही श्रेयस अय्यर भी वनडे सीरीज मे भारतीय टीम में अपनी जगह बना चुके है. अब वह टेस्ट स्क्वाड में एंट्री ले सकते है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, ऋषभ पन्त, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, आकशदीप, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवती