IND vs ENG: रोहित-करुण नायर को मौका, श्रेयस-शमी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs ENG: रोहित-करुण नायर को मौका, श्रेयस-शमी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs ENG: भारतीय टीम का अगला सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. अभी क्रिकेट में लीग शुरू होने वाला है. आईपीएल सीजन की 2 महीने के बाद भारतीय टीम टी20 से सीधे टेस्ट खेलने के लिए उतरेगी. भारत ने भले चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है लेकिन रेड बॉल क्रिकेट की बात करे तो भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है. भारत ने अपने घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट गंवाया, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर में हार मिली. यहाँ तक WTC फाइनल भी गंवाना पड़ा. अब भारत के पास अगला टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) खेलना है. आइये जानते है इस सीरीज के बारे में.

5 टेस्ट मैच खेलेगी भारतीय टीम, रोहित-करुण नायर को मौका

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच यह 5 मैच की टेस्ट सीरीज जून के मध्य में शुरू होगी. 4 अगस्त तक यह सीरीज खेली जायेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया  के कप्तान की बात करे तो एक बार फिर रोहित शर्मा को मौका मिल सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित के संन्यास की खबर थी वही रोहित के कप्तानी में टेस्ट में मिली हार के बाद चयनकर्ता बदलाव के मूड में थे लेकिन आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद एक बार फिर रोहित पर कप्तानी का दांव खेल सकती है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ इसके लिए BCCI अधिकारी भी सहमत नजर आ रहे है.

वही कुछ ऐसे खिलाड़ी का खेलना पक्का है जो पिछली कुछ समय से घरेलु क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. इसलिए करुण नायर को मौका मिल सकता है जो रणजी में लगातार शतक पे शतक ठोक रहे है. उनकी टेस्ट में वापसी की मांग भी तेज हो चुकी है उन्होंने ही तिहरा शतक  भी जड़ा था.

श्रेयस-शमी की वापसी, इन खिलाड़ी की हो सकती एंट्री

वही इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज (IND vs ENG) में गेंदबाजी मजबूत करना होगा. ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह को एक मजबूत गेंदबाजी की कमी दिखी. अब ऐसे में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है. शमी के अलावा तेज गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिल सकता है. वही ऑलराउंडर में शार्दुल ठाकुर ने भी दावा ठोका है उन्होंने मुंबई के लिए रणजी में बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय मजबूत टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर

ALSO READ:बुमराह की वापसी, यशस्वी-गिल को मौका, सूर्या नहीं यह खिलाड़ी कप्तान, Asia Cup 2025 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम