Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऋषभ पंत को अंपायर ने तीसरे टेस्ट में मैदान से किया बाहर, इस वजह से भारतीय उपकप्तान को रहना पड़ा बाहर

Rishabh Pant
ऋषभ पंत को अंपायर ने तीसरे टेस्ट में मैदान से किया बाहर, इस वजह से भारतीय उपकप्तान को रहना पड़ा बाहर

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पर वह इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर बेहतरीन जीत हासिल की थी, यह जीत भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी ज्यादा अहम थी, क्योंकि बीते 58 सालों बाद भारतीय टेस्ट टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर जीत का परचम लहराया था।

Rishabh Pant की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुसीबत

वहीं अब इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच कल से यानी की 10 जनवरी से खेला जा रहा है, जोकि 14 जनवरी तक चलने वाला है। लेकिन इस मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैच के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं और उन्हें ग्राउंड से बाहर कर दिया गया है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल हो जाने के बाद टीम के कोच और कप्तान उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को विकेटकीपिंग करने के लिए मैदान में उतारा है। तो आइए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं कि बचे हुए मैच में ऋषभ पंत मैदान में वापस लौटते हैं या फिर नहीं।

इस वजह से विकेटकीपिंग के लिए उतरे ध्रुव जुरेल

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम के लिए पहले दो टेस्ट मैचों काफी विस्फोटक और बेहतरीन पारियां खेली थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत की इंजरी बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है, ऐसे में वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में वापसी कर सकते हैं। मैच के दौरान जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चोट लगी तो उसे समय उन्हें भारतीय टीम के फिजियो ऋषभ पंत की उंगली पर स्प्रे करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह स्प्रे एक ऐसा स्प्रे है जो की चोट को बहुत जल्द ठीक कर देता है और चोट लगने से होने वाले दर्द को चुटकियों में गायब कर देता है। लेकिन जब ऋषभ पंत की अंगुली का दर्द इससे भी काम नहीं गया, तो उन्हें ड्रेसिंग रूम में भेजने के आदेश दिए गए पंत के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ गई है।

पहले टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हेडिंग्ले के दोनों पारियों में शतक जड़ा था। वहीं एजबेस्टन के मैदान में भी ऋषभ पंत का बल्ला खूब चला था।

मैच में कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मैच के बारे में बात करें तो उसमें इंग्लैंड क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले दिन के मैच खत्म होने पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 251 रन लगा दिए थे। इस मैच में रूट ने 99 और बेन स्टोक ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली। जसप्रीत बुमराह ने ब्रुक को 20 गेंदों में मात्र 12 रन दिए और उनका विकेट ले लिया।

चौथे विकेट के गिरने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 172 रन था। वहीं नितीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड का एक विकेट चटका दिया। नीतीश कुमार रेड्डी ने बेन डकेट को मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन वापस भेज दिया, इंग्लैंड का पहला विकेट 43 रनों पर गिरा था।

इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतकीय पारी खेली, वहीं जैमी स्मिथ और बायडन कार्स ने अर्द्धशतक लगाया , जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 44 रनों की पारी खेली, जिसके वजह से इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 387 रन बनाने में सफल रही, इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 तो नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके, वहीं 1 विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गिरा।

भारतीय टीम ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना चुकी है, यशस्वी जायसवाल (13), करुण नायर (40) और कप्तान शुभमन गिल (16) पवेलियन लौट चुके हैं, जबकि केएल राहुल 53 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेल मैदान पर डंटे हुए हैं, उनका साथ उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दे रहे हैं, जो अब तक 33 गेंदों में 3 चौके की मदद से 19 रन बना चुके हैं।

ALSO READ: भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट के बीच लगा बड़ा झटका, 5586 रन बनाने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल, चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...