IND vs ENG: इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ति के बाद ही भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टीम से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में खलबली मची हुई है। भारत के लिए यह IND vs ENG सीरीज बेहद अहम है। इस दौरे के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन आकाश चोपड़ा ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग 11 चुन ली है। किन खिलाड़ियों का किया है चयन आइयें डालते हैं एक नजर।
IND vs ENG सीरीज में यशस्वी-केएल राहुल ओपनर
बात अगर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) की ओपनिंग ऑर्डर की करें तो आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी को आगे रखा है। राहुल पहले से ही टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर खेल चुके हैं और उनके पास उसका अच्छा खासा अनुभव भी मौजूद है। बता दें कि आकाश चोपड़ा ने कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का नाम लिया हैं।
मध्यक्रम के साथ निचले स्तर पर होंगे यह बल्लेबाज
बात अगर टीम के मिडिल ऑर्डर की करें तो मिडिल ऑर्डर में आकाश चोपड़ा नितीश कुमार रेड्डी को परफेक्ट विकल्प माना है। गावस्कर सीरीज में नीतीश ने शानदार प्रदर्शन किया था और खुद को साबित करने में कामयाब हुए थे। वही शुभमन गिल को भी उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना है। आकाश चोपड़ा की IND vs ENG सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जडेजा को भी जगह मिली है। जडेजा चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है। जिन्हें इंग्लैंड खेलने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है और यह है विराट और रोहित की अनुपस्थिति में काफी कारगर साबित हो सकता है।
ऐसा होगा गेंदबाजी डिपार्मेंट
आकाश चोपड़ा ने अपने बोलिंग ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है। बता दे की शार्दुल या फिर दीपक चाहर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। वहीं गेंदबाजी की टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के पास होने वाली है। जसप्रीत के साथ मोहम्मद सिराज भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे उसके अलावा तीसरे गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। हालांकि शमी अगर फिट नहीं होते हैं तो आकाश चोपड़ा ने अपनी IND vs ENG प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्ण को जगह दी है।
IND vs ENG सीरीज में पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।