ind vs eng test series
बड़ी खबर: भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले आई बुरी खबर, चोट से बचने के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी ने नाम लिया वापस

आईपीएल (IPL 2025) के समापन के बाद ही भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है। जहां दोनों ही देश के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जून से अगस्त तक खेली जाने वाली इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज घुटने मैं चोट के कारण पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) से बाहर हो सकते हैं।

ऐसे में इस तेज गेंदबाज की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की टीम किस खिलाड़ी को भारत के खिलाफ मौका देगी। इस बात की अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हैं।

IND vs ENG: चोटिल हुआ इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) से पहले ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन (Olly Stone) चोटिल होकर टीम से बाहर होने की कगार पर है। 31 साल के इस गेंदबाज को काउंटी टीम नॉटिंघमशर के प्री सीजन ट्यूर से पहले ही अबू धाबी टीम के अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी है।

ऐसे में अगस्त तक चलने वाली सीरीज में इस खिलाड़ी का खेलने लगभग ना के बराबर है । स्टोन ने अब तक पांच टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच अगस्त सितंबर 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

Olly Stone को करनी होगी सर्जरी

आईसीसी ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के हवाले से इस बात को बताया है कि स्टोन को मार्च के महीने में नॉटिंघमशर के सत्र पूर्व अबुधाबी दौरे के दौरान घुटने में दर्द हुआ था। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि

“स्कैन से भी इस बात का पता चला है कि खिलाड़ी को सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। जो इस हफ्ते के आखिर में हो सकती है “

हालांकि सर्जरी के बाद स्टोन लगभग 14 हफ्ते क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। इसके बाद वह रिहैबिलिटेशन में मेडिकल टीमों के साथ मिलकर धीरे-धीरे अपना अभ्यास शुरू करेंगे।

इंग्लैंड की टीम पर टूटा दुखों का पहाड़

दरअसल भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज (IND vs ENG) से पहले ही टीम के ऊपर तेज गेंदबाजों को लेकर के प्रेशर बढ़ गया है। जहां मार्क वुड पहले से ही घुटने की सर्जरी के बाद लगभग 4 महीने के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं तो वहीं ब्राइडन कार्से लंबे समय से अपने पैर की उंगली में लगी चोट की वजह से परेशान है

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी हैमस्ट्रिंग सर्जरी से ठीक हो रहे हैं हालांकि इन सभी खिलाड़ियों की जिंबॉब्वे टेस्ट से पहले फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है

ALSO READ: LSG vs MI: हार्दिक पंड्या के इस हरकत की वजह से तिलक वर्मा को न चाहते हुए भी बिना आउट हुए लौटना पड़ा पवेलियन, जानिए क्यों हुए रिटायर्ड आउट