रोहित, गिल, कोहली, अय्यर को मौका, शमी की ODI में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI मैच में 16 सदस्यीय भारतीय टीम तय!
रोहित, गिल, कोहली, अय्यर को मौका, शमी की ODI में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI मैच में 16 सदस्यीय भारतीय टीम तय!

बॉर्डर-गावस्कर में ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार ने भारतीय टीम को बड़ा झटका मिला है. पिछला साल टेस्ट सीरीज के लिहाज से कुछ ख़ास नहीं रहा 0-3 से न्यूजीलैंड और 1-3 हार के बाद भारत WTC फाइनल से बाहर होना पड़ा. भारतीय क्रिकेट टीम के पास अब सुनहरा मौका आया चुका है आईसीसी का एक ट्रॉफी से हाथ धोने के बाद अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगेल ही महीने में होना है यह भारत की हार का सबसे बड़ा बदला होगा. मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पास जीतने का अवसर है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीत सारे हार का बदला लेना चाहेगी.

रोहित, गिल, कोहली, अय्यर को मौका

बॉर्डर गावस्कर की हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में बदावल की दबाव भले ही बन रही है लेकिन BCCI एक बार फिर अपने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही जाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट में में आयह सामने आया है कि भारत की टॉप आर्डर बल्लेबाजी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का नाम फाइनल हो चुका है. ये चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टॉप आर्डर बल्लेबाजी होने वाली है.

रोहित शर्मा हाल ही में टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आये है. ऐसा ही कुछ हाल विराट कोहली और शुभमन गिल का भी रहा है. लेकिन अब एक बार फिर इनसे वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाये इनका चयन पक्का हो चुका है. श्रेयस अय्यर की बात करे तो उन्होंने घरेलु क्रिकेट में जमकर रन बरसाए है. श्रेयस इस टूर्नामेंट में भारत के लिए मौजूदा समय इनफॉर्म बल्लेबाज है.

शमी की ODI में वापसी, इन खिलाड़ियों को भी मौका

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आ चुकी है. क्रिकबज रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी का इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी का चयन पक्का है चुका है. उनके सर्जरी के बाद भी पैर में सुजन की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चयन से बाहर हो गए थे. लेकिन अब उनकी वापसी तय हो चुकी है. वही इन खिलाड़ियों के अलावा नितीश रेड्डी की किम्सत चमक सकती है. टी20, टेस्ट के बाद अब वनडे में डेब्यू कर सकते है.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

ALSO READ:टी20, वनडे और टेस्ट के लिए भारतीय टीम के अलग-अलग कप्तान का नाम फाइनल, इन 3 खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपी कमान