IND vs ENG : इंग्लैंड महिला टीम से पांच मैचों की T20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है इस सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से हो रही है और दोनों ही टीमों के बीच पहला मुकाबला साउथहैम्पटन के द रोज बॉल में खेला जाएगा हालांकि सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी से सजी भारतीय महिला टीम में कई सारी धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिला है आईए जानते हैं पूरी डिटेल
इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए इन खिलाड़ियों को मिला मौका
IND vs ENG :16 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम पूरी तरह से तैयार है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम में साथ स्पेशल ऑलराउंडर महिला खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें हरमनप्रीत कौर के अलावा अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाली दीप्ति शर्मा हरलीन देओल, स्नेहा राणा, अमनजोत कौर और, कीर्ति गोड़े के साथ सयाली सतगुरु को भी टीम में मौका दिया गया है। आपको बता दें कि यह सभी ऑलराउंडर खिलाड़ी भारतीय महिला टीम को बल्ले से मजबूती देने के साथ-साथ गेंदबाजी भी अपना कमाल दिखाने वाली है।
हरमनप्रीत कौर के हाथों में है टीम की कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को दी गई है तो वही स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम की उप कप्तानी का पदभार संभालती हुई नजर आने वाली है। हालांकि वनडे टीम में स्नेहा राणा ने लंबे समय के बाद अपनी वापसी को दर्ज कराया है।
The All-India Senior Women’s Selection Committee on Friday announced the Indian squad for the one-off Test match, ODI & T20 series against England. #TeamIndia
Details 👉https://t.co/FviNapoMIp pic.twitter.com/8DP8do1Z67
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 14, 2021
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 16 जुलाई, द रोज बाउल, साउथम्पटन
दूसरा वनडे – 19 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
तीसरा वनडे – 22 जुलाई, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-ग्राउंड
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव.