इंग्लैंड के खिलाफ लाल गेंद की सीरीज खत्म करने के बाद अब भारतीय टीम को इंग्लैंड की ही मेजबानी में व्हाइट बॉल ODI की सीरीज भी करनी है। भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज खेली जाएगी। जहां सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया है तो वही इस युवा बल्लेबाज को ODI प्रारूप का कप्तान भी नियुक्त किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए विराट और रोहित
दरअसल भारतीय टीम को इस साल नहीं अगले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज खेलनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जिसमें विराट और रोहित हिस्सा लेंगे और यह सीरीज दोनों ही खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीरीज भी मानी जा रही है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद दोनों ही दिक्कत खिलाड़ी इस प्रारूप को भी अलविदा कह सकते हैं। जिसको देखते हुए इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं दिया जा रहा है।
इस युवा बल्लेबाज को मिलेगी वनडे टीम की कमान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित शर्मा जब वनडे प्रारूप को अलविदा कह देंगे तो उनकी जगह टीम में नया कप्तान कौन बनेगा। यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है लेकिन अगर खेल एक्सपर्ट्स की माने तो बीसीसीआई टेस्ट और वनडे में एक एक ही कप्तान बनाएगी। जिसमें शुभमन गिल को मंदिर प्रारूप में परमानेंट कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। वहीं कप्तान की जिम्मेदारी श्रेयस को सौंप जा सकती है।
भारत बनाम इंग्लैंड का वनडे सीरीज शेड्यूल
1st वनडे 14 जुलाई 2026 बर्मिंघम (एजबस्टन)
2nd वनडे 16 जुलाई 2026 कार्डिफ़ (सोफिया गार्डन्स)
3rd वनडे 19 जुलाई 2026 लंदन (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड)
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
साई सुदर्शन, यशस्वी जयसवाल, शुभन गिल/ (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान) , रवींद्र जड़ेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, मुकेश कुमार, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव