Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: करुण नायर छोड़ो, इंग्लैंड दौरे पर टूरिस्ट बनकर रह गया हैं ये खिलाड़ी, गिल-गंभीर मिल कर नहीं दे रहे मौका

IND vs ENG: करुण नायर छोड़ो, इंग्लैंड दौरे पर टूरिस्ट बनकर रह गया हैं ये खिलाड़ी, गिल-गंभीर मिल कर नहीं दे रहे मौका
IND vs ENG: करुण नायर छोड़ो, इंग्लैंड दौरे पर टूरिस्ट बनकर रह गया हैं ये खिलाड़ी, गिल-गंभीर मिल कर नहीं दे रहे मौका

ENGLAND के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ENGLAND के बीच खेली जाने वाली तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम कई सारे बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतरी है। जिसमें करुण नायर की जगह साईं सुदर्शन को मौका दिया गया तो वही आकाशदीप की जगह शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री हुई है। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में न सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया है इस खिलाड़ी की कलाइयों में ऐसा जादू मौजूद है। जो बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाता है।

ENGLAND में टूरिस्ट बना ये खिलाड़ी

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं है बल्कि भारतीय टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव है। जिन्हें एक बार फिर से ENGLAND के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है। अपनी जादुई गेंदबाजी से बड़े-बड़े दिक्कतों को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले कुलदीप यादव को लेकर के कई सारे क्रिकेटर उनकी सिफारिश भी कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें इंग्लैंड के मैदान पर मौका नहीं मिला है।

हरभजन सिंह ने की थी कुलदीप की सिफारिश

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में कुलदीप यादव को हिस्सा बनने को लेकर के टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी आवाज उठाई थी। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो से तीन बार खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज में खिलाने की मांग की थी। हरभजन ने मीडिया चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि मैं पहले भी कहा है और फिर भी कह रहा हूं कि कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए।

कुलदीप के सिलेक्शन का बड़ा रोड़ा बना ये खिलाड़ी खिलाड़ी

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादव के टीम में सिलेक्शन को लेकर के सबसे बड़ा रोड़ा टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सूंदर बनकर खड़े हुए हैं। दरअसल पिछले टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करके सभी का दिल जीत लिया था। टीम इंडिया के लिए चौथा मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला होने वाला है। इस मैच में कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को तवज्जो दी गई है।

क्रिकेट के मैदान पर कुलदीप यादव का प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि कुलदीप यादव को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन कुलदीप ने 2024 में 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन बात अगर कुलदीप के पूरे टेस्ट करियर की करें तो उन्होंने 13 मुकाबला खेलते हुए 56 विकेट लिए हैं कुलदीप एक शानदार गेंदबाज है। लेकिन इंग्लैंड के मैनचेस्टर मुकाबले में टीम इंडिया ज्यादातर ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया। जिसकी वजह से भी कुलदीप सिलेक्शन नहीं हुआ हैं।

Read More : IND VS ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में 11 साल बाद भारत के इस खिलाड़ी की हुई एंट्री, गिल के लिए साबित होगा तुरुप का इक्का

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...