IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज शुरू से पहले भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज में बुरा हाल देखने को मिला है. भारतीय टीम पहली बार अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथो हार मिली. भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड सीरीज बेहद अहम है. 5 टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जायेगा. वही IND vs ENG टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी भारत-इंग्लैंड दो-दो हाथ करेगी. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड भारत का दौरा करेगी. इस टूर का 22 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर किया जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम खेली जाएगी.
नितीश रेड्डी, श्रेयस अय्यर की एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ENG) में सीनियर खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज से खेल रहे है उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. भारतीय टीम के लिए नए उभरे हुए स्टार ऑलराउंडर जिन्हें हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में जगह बनायी थी. और फिर अचानक BCCI ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में उनका चयन हुआ. और उन्होंने इस सीरीज में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में परमानेंट जगह बना चुके है.
सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर खुद को साबित कर चुके वह एक टी20 बल्लेबाज है. वह हार पारी को टी20 की तरह खेल रहे है. उनको टीम इंडिया में वापस लिया जा सकता है.
ईशान बाहर, इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 सीरीज में ईशान किशन का हाथ एक बार फिर खाली रह सकता है. ईशान किशन को जगह के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. वह बाये हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज है लेकिन अभी उनको और इतंजार करना पड़ सकता है. विजय हजारे में कम से कम 2 शतकीय पारी खेल कर ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते है. गेंदबाजी ने में बिहार के लाल मुकेश कुमार टीम इंडिया में वापसी कर सकते है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
संजू सैमसन(विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), जितेश शर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, आकशदीप, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल