IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 5 टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम होगी अगले ही महीने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने है ऐसे में इस सीरीज में कई खिलाड़ियों अपने प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म को हासिल करेंगे. IND vs ENG का 22 जनवरी को पहला मैच खेला जायेगा. इस सीरीज के सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टी20 सीरीज में कप्तानी करते नजर आयेंगे. भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच अंतिम बार टी20 विश्वकप सेमीफाइनल में भिड़ंत हुई थी भारत ने जीत हासिल की थी.
मयंक की वापसी, ऋतुराज बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने अपनी गति और लाइन लेंग्थ से सबको प्रभावित किया था. लेकिन चोट की वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गये थे अब भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच में एक फिर मयंक यादव की IND vs ENG में वापसी हो सकती है. भारतीय टीम को पेसर की सख्त जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा देखने को मिला भारतीय टीम में सब भार अकेले बुमराह के ऊपर देखने को मिला.
इसलिए अब मयंक यादव जैसे गेंदबाज को तैयार करना बेहद जरुरी है. वही पिछले कुछ सीरीज से बाहर रहे ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया से इस बार भी बाहर ही रहना होगा. टीम में अभी उनके जगह संजू सैमसन ओपनिंग की जगह ले चुके है.
यशस्वी समेत इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाडियों की हो सकती एंट्री
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच के लिए ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है. यशस्वी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बाए हाथ के ओपनर बल्लेबाज है. उनको भारतीय टीम में टेस्ट और टी20 ही खिलाया जाता है. यशस्वी का साथ अभिषेक शर्मा या संजू सैमसन देते नजर आयेंगे. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल के साथ रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवती गेंदबाजी का जिम्मा संभालते नजर आयेंगे.
IND vs ENG सीरीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, यश दयाल, हर्षित राणा