IND VS ENG : भारत इंग्लैंड के दौरे पर है जहां दोनों देशों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है इस सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारत और इंग्लैंड 2-1 की इंग्लैंड लीड ले चुका है . तीसरा टेस्ट मुकाबला में भारतीय टीम जीत के करीब पहुँच कर 22 रन से हार गयी। हालांकि गिल की कप्तानी में भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अब बचे हुए 2 टेस्ट के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है.
IND VS ENG सीरीज में भारतीय टीम पिछड़ी
सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरे मुकाबले के दौरान भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त दी है हालांकि दोनों ही देश के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया और भारत को 22 रन से हार मिली है और ऐसे में भारतीय टीम के लिए चौथा मुकाबला करो या मरो हो चुका है. इस सीरीज में अपनी बढ़त बनाने की भारतीय टीम कोशिश करेगी।
तीसरे और चौथे टेस्ट में यॉर्कर किंग का जलवा
इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को सिर्फ तीन टेस्ट मैच के लिए ही टीम का हिस्सा बनाया गया है लीड्स में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जबकि दूसरे टेस्ट मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं थे अब तीसरे मुकाबले यानी कि लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने अपनी वापसी करी है लेकिन माना जा रहा है कि इसके बाद कि वह चौथे टेस्ट मुकाबले में और टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे। ताकि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आसानी से बढत बना सके।
खत्म होगा 18 सालों का सूखा
दरअसल भारतीय टीम ने साल 2007 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है। लेकिन गिल के कप्तान बनने के बाद और टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने के बाद हर किसी को उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार यह सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम चौथे और पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है। क्या भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज जीतने में कामयाब होती है या नहीं।
बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।