Jos Buttler Post Match

Jos Buttler: डिफेडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल (IND vs ENG) में भारतीय टीम से 68 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैच में भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी की और 171 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) 103 रन ढेर पर हो गई। इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही। टीम के इस प्रदर्शन से कप्तान जो बटलर (Jos Buttler) भी खुश नजर नहीं आए।

IND vs ENG में Jos Buttler ने 2022 सेमीफाइनल को किया याद

IND vs ENG मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि

“भारत ने निश्चित रूप से हमें मात दी। हमने उन्हें 20-25 रन ज़्यादा बनाने दिए। यह एक चुनौतीपूर्ण सतह थी, जिस पर उन्होंने अच्छा खेला। वे इस जीत के पूरी तरह हकदार थे।”

उन्होंने साल 2022 की परिस्थितियों के बारे में बात करते हुए कहा कि

“बहुत अलग परिस्थितियाँ थी। इसका श्रेय भारत को जाता है। उन्होंने क्रिकेट का बहुत अच्छा खेल खेला। बारिश के कारण, परिस्थितियों में बहुत ज़्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं थी। मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ। उन्होंने हमें आउट बॉल किया। उनका स्कोर औसत से ज़्यादा था।”

Jos Buttler ने किया अपने फैसले का बचाव

जोस बटलर ने IND vs ENG मैच में टाॅस को लेकर कहा कि

“मुझे नहीं लगता कि टॉस ही टीमों के बीच अंतर था। उनके पास कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं। पीछे मुड़कर देखें तो जिस तरह से स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, उस तरह से मोईन को उस पारी में आउट किया जाना चाहिए था। हम सभी के प्रयास पर वास्तव में गर्व करते हैं। हम एकजुट रहे, जब सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, तब हम पीछे रह गए।”

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो (IND vs ENG) इंग्लैंड ने शुरूआती दो ओवर में तूफानी बल्लेबाजी की। लेकिन चौथे ओवर में अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो बटलर को 15 गेदों पर 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया।

इसके बाद इंग्लैंड की टीम बिखर गई और 23 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद हैरी बूक्र ने 25 रन की पारी खेलकर उम्मीद जगाई लेकिन कुलदीप ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अंत में जोफ्रा ने रन की पारी खेली। इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रन पर आलॅआउट हो गई।

ALSO READ:IND vs ENG: फाइनल में पहुंचने के बाद कुर्सी पर बैठ कर रोने लगे रोहित शर्मा, नहीं रुक रहे थे आंसू विराट कोहली ने संभाला, देखें वीडियो