IND vs ENG Jos Buttler Lost

Jos Buttler: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत बेहद खराब रही दोनों ही ओपनर बल्लेबाज 5 रनों के आंकड़े को पार नही कर सके.

भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड के बल्लेबाजो को 9 विकेट के नुकसान पर 165 रनों पर रोक दिया. इस दौरान भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उपकप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने निभाई, जिन्होंने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन के महत्वपूर्ण विकेट झटके, वहीं वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक और जैमी ओवर्टन के महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिसकी वजह से इंग्लिश टीम सिर्फ 165 रन बना सकी.

तिलक वर्मा ने जीता भारत के लिए हारा हुआ मैच

भारतीय टीम जब इंग्लैंड द्वारा दिए गये 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही, आज टीम के दोनों ओपनर कुछ खास नही कर सके, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 12 रन ही बना सके, वहीं हार्दिक पंड्या और उपकप्तान अक्षर पटेल ने भी निराश किया. भारतीय टीम की बल्लेबाजी देखकर एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच गंवा बैठेगी, लेकिन तिलक वर्मा ने अकेले ही मैच पलट दिया.

तिलक वर्मा ने शुरुआत में धीमी पारी खेली और पहले अपना अर्द्धशतक पूरा किया एवं विकेटों के पतझड़ के बीच अपना विकेट सुरक्षित रखा, अंत में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में 4 चौके एवं 5 छक्के की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 4 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट से जीत दिला दी.

इंग्लैंड की हार के बाद Jos Buttler ने इन्हें माना जिम्मेदार

इंग्लैंड की टीम के लिए जोस बटलर (Jos Buttler )ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए, जोस बटलर ने इंग्लिश टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 45 रन बनाए, वहीं पिछले मैच में भी वही इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे थे. इंग्लैंड के बल्लेबाज इस सीरीज में अब तक कुछ खास नही कर सके हैं, जिसके बाद आज लगातार दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि

“यह एक शानदार खेल था. उन्हें जीत दिलाने का पूरा श्रेय तिलक वर्मा (Jos Buttler on Tilak Varma) को जाता है. हमने बहुत सारे मौके बनाए, बहुत आक्रामक रहे, उन्हें बहुत करीब से धकेला. जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उससे वाकई बहुत खुश हूं. हमने कुछ विकेट खो दिए, लेकिन आक्रामकता बरकरार रही. जिस तरह से हमने खेला, उससे वाकई बहुत खुश हूं. बहुत सारी सकारात्मक बातें. जिस तरह से जेमी स्मिथ ने खेला, वह शानदार था. हम हमेशा सुधार कर सकते हैं और हम अपनी शैली से खुश हैं.”

ALSO READ: Tilak Varma: ‘मुझसे गंभीर सर ने कल ही कहा था तुम..’, ‘प्लेयर ऑफ़ मैच’ लेते हुए तिलक वर्मा ने किया खुलासा, गंभीर को दिया श्रेय