भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टी20 कोलकाता ईडन गार्डन के मैदान में खेला गया. इंग्लैंड के मजबूत टीम के सामने भारत युवा खिलाड़ियों को मैदान में उतारा. सूर्या की कप्तानी में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को महज 133 रन पर ऑलआउट भी कर दिया है. भारतीय टीम इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओर ओर ताबड़ तोड़ रन बरसाए. संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे संजू ने एक ओवर में 22 रन ठोके हालाँकि वह ज्यादा देर नहीं खेले ओर आउट हुए.
उसके बाद अभिषेक ने ताबड़ तोड़ रन बरसाए. भारत ने इसे 79 गेंद रहते जीत लिया. इंग्लैंड की इस तरह के हारके बाद कप्तान जोस बटलर भारतीय युवा टीम का दम देख कर हैरान रह गये.
जोस बटलर ने कहा – ‘वो तो अल्ट्रा अग्रेसिव हैं..’
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टी20 में भारत की जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है बटलर ने कहा हम अग्रेसिव है लेकिन वह अल्ट्रा अग्रेसिव है. उन्होंने कहा कि,
“शुरुआत में विकेट में थोड़ी बहुत हलचल थी, शायद इसकी उम्मीद नहीं थी. यह वास्तव में एक अच्छा विकेट लग रहा था, उन्हें थोड़ी बहुत हरकत मिली और हमने कुछ विकेट खो दिए. लेकिन अगर आप उस चरण से गुज़रते हैं, तो यह एक बहुत अच्छी पिच है और जाहिर तौर पर तेज़ी से रन बनाने वाला मैदान है. वहाँ कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, हम उस खेल को लागू करना चाहते थे जो हम खेलना चाहते थे और हम आज कुछ अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ़ ऐसा करने में सक्षम नहीं थे, लेकिन हम रन-आउट के लिए बेहतर हैं और हम अगले मैच का इंतज़ार कर रहे हैं.
बता दें, इंग्लैंड के गेंदबाजी की जमकर पिटाई हुई लेकिन वही जोफ्रा आर्चर ने भारतीय बल्लेबाजी को परेशान भी किया इस पर बोलते हुए बटलर ने कहा कि,
“वह (जोफ़्रा आर्चर) हमेशा अच्छा दिखता है, वह एक सुपरस्टार है, वह ख़तरनाक लग रहा था. मुझे लगा कि वह वहाँ कुछ और विकेट ले सकता था. मार्क वुड भी तेज़ गेंदबाज़ी कर रहे थे. उन दोनों को एक साथ खेलते देखना रोमांचक है. हम आक्रामक होना चाहते हैं, हम देखना चाहते हैं. हम एक ऐसी टीम के खिलाफ़ खेल रहे हैं जो बेहद आक्रामक है, इसलिए यह वास्तव में रोमांचक है. हर जगह, आपको परिस्थितियों का आकलन करना होता है और अच्छा खेलना होता है. मैं वास्तव में माहौल का आनंद ले रहा हूँ. मैं मैक्कुलम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, जब भी वह खेलते थे तो मैं हमेशा उनका प्रशंसक होता था, इसलिए अब ड्रेसिंग रूम में उनके साथ काम करना बहुत अच्छा है.