बुमराह बाहर, शमी-अर्शदीप को मौका, नितीश रेड्डी की वापसी, Champions Trophy 2025 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम तय!
बुमराह बाहर, शमी-अर्शदीप को मौका, नितीश रेड्डी की वापसी, Champions Trophy 2025 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम तय!

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी, वहीं इस सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से होगी. भारतीय टीम (Team India) ने आज इस वनडे सीरीज के लिए अपने टीम की घोषणा कर दी है, बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमे टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जगह नही दी गई है.

जसप्रीत बुमराह की जगह किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है और रोहित शर्मा एवं अजित अगरकर (Rohit Sharma and Ajit Agarkar) ने जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल न होने की क्या वजह बताई है, आइए जानते हैं.

IND vs ENG: रोहित की कप्तानी में शमी और श्रेयस की वापसी

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, तो उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया उपकप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप 2023 के बाद पहली बार टीम इंडिया में मौका दिया गया है.

इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. मोहम्मद शमी ने शुरुआती 3 मैच मिस करने के बाद भी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, तो वहीं श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन भी ठीक ठाक था.अभी हाल ही में श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में रन बरसाए थे और इसी वजह से एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया है.

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका

जसप्रीत बुमराह को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया है, लेकिन टीम इंडिया उनके चोट को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत नही है, इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है.

अगर जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी फिट नही होते हैं, तो उनकी जगह हर्षित राणा को ही दुबई भेजा जाएगा. क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर जसप्रीत बुमराह के जगह ऐसे खिलाड़ी को चाहते हैं, जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर सके.

IND vs ENG: रोहित शर्मा और अजित अगरकर ने कही ये बात

भारतीय (IND vs ENG) कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कहा कि

“हम इस समय बुमराह की फिटनेस को लेकर निश्चित नहीं हैं, इसी वजह से वो टीम में ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं, जो ये भूमिका निभा सके. इसी वजह से अर्शदीप सिंह को चुना गया है.”

वहीं अजित अगरकर ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कहा कि

“चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह को टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया है , लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में आराम करेंगे. मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर आगे के फैसले किए जाएंगे. अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं होते हैं, तो उन्हें इस टूर्नामेंट को मिस करना पड़ सकता है.”

ALSO READ: ‘हम दोनों इस बात को लेकर..’, गंभीर और रोहित के बीच नहीं है कुछ भी ठीक, प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान ने अपने रिश्ते को लेकर किया खुलासा