IND vs ENG: रोहित-विराट बाहर, बुमराह को आराम, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs ENG: रोहित-विराट बाहर, बुमराह को आराम, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जाने वाली है. भारतीय टीम अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जहाँ व्यस्त है वही आखिरी मैच के बाद स्वदेश वापस लौट कर इंग्लैंड के खिलाफ आगाज करेगी. बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले तैयारी के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच बेहद अहम होगी. ऐसे में इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमे भारत को बड़ा झटका लगा है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज से बुमराह बाहर, इन 2 खिलाड़ी का कटा पत्ता

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) को 5 टी20 मैच के बाद 3 ODI मैच खेलना है. उससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद जमकर आलोचना सीनियर खिलाड़ी की हो रही है. भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी की खूब आलोचना हुई. दरअसल, स्पोर्ट्स तक पर छपी रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले कहा गया कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होगी. इसके अलावा बुमराह टी20 सीरीज में भी वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

बता दे, बुमराह का वजह सामने आया है तो वही विराट और रोहित फॉर्म में भी नहीं दिख रहे है. उनके बल्ले से रन निकलना भी मुश्किल है ऐसे में इनका वनडे सीरीज से बाहर होना चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए बड़ा झटका है.

इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारत-इंग्लैंड के ODI मैच में कुछ खिलाड़ियों का खेलना पक्का हो चुका है. ऋषभ पंत और केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है. वही टीम के लिए ओपनिंग करते शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दिख सकते है. ओपनिंग के दूसरे विकल्प में ऋतुराज गायकवाड़ का चयन हो सकता है. गेंदबाजी यूनिट में बुमराह को आराम मिलने के बाद अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार समेत कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ODI में 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटककीपर), सूर्यकुमार यादव,  रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में,
दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में,
तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में

ALSO READ:टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह को मिली कप्तानी, यशस्वी जायसवाल समेत इन खिलाड़ियों को मौका