Posted inक्रिकेट, न्यूज

चौथे टेस्ट मैच से बाहर होंगे ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह? ये 2 खिलाड़ी लेंगे टीम में इनकी जगह, BCCI ने दिया अपडेट

Rishabh Pant and Team India
चौथे टेस्ट मैच से बाहर होंगे ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह? ये 2 खिलाड़ी लेंगे टीम में इनकी जगह, BCCI ने दिया अपडेट

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के अब तक 3 मैच खेला जा चुके हैं. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच को इंग्लैंड (England Cricket Team) ने 5 विकेट से जीता था, वहीं भारतीय टीम (Team India) ने दूसरे मैच को 336 रनों से अपने नाम किया. इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने 22 रनों से मैच जीता.

अब इस सीरीज (IND vs ENG) का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह (Rishabh Pant and Jasprit Bumrah) चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.

IND vs ENG: क्या चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह?

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दूसरे टेस्ट मैच से बाहर थे और इस मैच में टीम इंडिया ने बड़े अंतर से जीत हासिल किया था, जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. अब जसप्रीत बुमराह के चौथे टेस्ट मैच खेलने पर एक बार फिर संदेह जताया जा रहा था, रिपोर्ट्स के अनुसार वो सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलने वाले हैं और इसी वजह से जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स के अनुसार वो चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेलने वाले हैं.

वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बात करें तो ऋषभ पंत तीसरे टेस्ट मैच में लॉर्ड्स में चोटिल हो गये थे और उन्होंने विकेटकीपिंग न करने का फैसला किया था, दरअसल ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया, ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग नही की, उनकी जगह ध्रुव जुरेल भारत के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आए.

वहीं ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) की दोनों पारियों में बल्लेबाजी की, ऋषभ पंत के बल्ले से पहले पारी में 74 और दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन बनाए. ऋषभ पंत को इसके बाद स्कैन के लिए भेजा गया और पोस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि

“ऋषभ पंत को स्कैन के लिए भेजा गया है और उसके बाद ही उनके इंजरी पर कुछ कहा जा सकता है, लेकिन चौथे टेस्ट मैच तक वो फिट हो जायेंगे.”

IND vs ENG सीरीज बराबर करना चाहेगा भारत

भारतीय टीम को पहले और तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. अब भारतीय टीम हर हाल में चौथे टेस्ट मैच को जीतना चाहेगी, जिससे भारतीय टीम इस सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी. भारतीय टीम तीसरे मैच को जीतने के बेहद करीब थी, लेकिन सिर्फ 1 गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ी और 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर बल्लेबाजी और गेंदबाजी एवं फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन कर इस सीरीज (IND vs ENG) को बराबर करना चाहेगी, जिससे टीम इंडिया इस सीरीज में बनी रहे.

ALSO READ: एशिया कप 2025 से पहले PAKISTAN के साथ मैदान में भिड़ने के लिए तैयार टीम, बोर्ड ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...