Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में 11 साल बाद भारत के इस खिलाड़ी की हुई एंट्री, गिल के लिए साबित होगा तुरुप का इक्का

IND VS ENG: मैनचेस्टर में डेब्यू करेगा 550 से ज्यादा विकेट लेने वाला घातक गेंदबाज, TEAM INDIA की जीत पक्की!
IND VS ENG: मैनचेस्टर में डेब्यू करेगा 550 से ज्यादा विकेट लेने वाला घातक गेंदबाज, TEAM INDIA की जीत पक्की!

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले को लेकर के चर्चाएं काफी तेज हो गई है। भारत और इंग्लैंड को अपना चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेलना है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। जहां टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत कर सीरीज में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी तो वही एक बार फिर सबकी निगाहें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Jadeja पर होने वाली है। दरअसल इसके पीछे की क्या है पूरी कहानी लिए डालते हैं एक नजर।

Jadeja पर टिकी होंगी सबकी निगाहें

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में 181 गेंद पर 61 रनों की जुझारू पारी खेलने वाले जडेजा भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने में नाकामयाब रहे। मोहम्मद सिराज की गिल्ली गिरते ही भारत इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से इस मुकाबले को हार गया और इंग्लैंड ने 2-1 बढ़त बना ली। अब इंग्लैंड और भारत को अपना अगला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलना है।

खास बात यह है कि टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जडेजा एक बार फिर से इसी मैदान पर खेलने वाले हैं। टीम इंडिया ने आखिरी बार मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट 2014 में खेला था और उसे वक्त भारतीय टीम के कप्तान धोनी थे ऑलराउंडर जडेजा उसे दौरान भी टीम का हिस्सा थे और 11 साल बाद फिर से जडेजा इस मैदान पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

2014 में मैनचेस्टर टेस्ट मुकाबले में जडेजा का प्रदर्शन

2014 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ग्राउंड में टेस्ट मुकाबला खेला था तो उसे दौरान भी जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उस समय भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन जडेजा ने बतौर ऑलराउंडर अपने प्रदर्शन से सब का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था। जडेजा ने पहली पारी में 31 रन बनाए थे और दूसरी पारी में चार रन बनाने का काम किया था। बात अगर गेंदबाजी की करें तो गेंदबाजी में उन्होंने केवल दो ही विकेट लिए थे। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से अंग्रेजों को जमकर परेशान किया लेकिन उन्हें लंबी सफलता हाथ नहीं लगी।

ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया का खराब टेस्ट रिकॉर्ड

बात अगर अब तक की खेले गए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें भारत को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि पांच मुकाबले दोनों ही टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम को अभी भी इस मैदान में अपनी पहली जीत का बेसब्री से इंतजार है। यह देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली है टीम क्या एजबेस्टन की तरह ही मैनचेस्टर के मैदान पर जीत हासिल कर पाएगी या नहीं।

Read More : Olympic 2028 के Cricket शेड्यूल की घोषणा, जानिए कब और कहां भारतीय टीम खेलेगी अपने मुकाबले

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...