भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मैच 3-7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम उसके बाद स्वदेश वापस लौटेगी फिर कुछ दिन बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच 3 वनडे मैच होस्ट करेगा. इंग्लैंड टीम जनवरी महीने भारत के दौरे पर आएगी.
जिसके लिए इंग्लैंड अभी से पूरी तैयारी में जुट चुका है और अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है. बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है. 22 जनवरी को दोनों देश के बीच पहला टी20 मैच खेला जायेगा.
ईशान-ऋतुराज ओपनर, संजू विकेटकीपर
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे खिलाड़ियों को आराम दिया जायेगा. भारतीय टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी की बात करे तो इसके लिए तीन खिलाड़ी का चयन हो सकता है जिसमे एक नाम ईशान किशन भी शामिल है. सीरीज शुरू होने से पहले ईशान का बल्ला आग उगलने लगा है. ईशान ने विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत मैच में शतक ठोक चुके है.
उन्होंने 78 गेंद 134 रन ठोक पानी टीम को जीत दिला चुके है. इससे पहले भी घरेलु क्रिकेट में रन बरसा चुके है अब एक साल बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी बतौर ओपनर हो सकती है. वही लम्बे समय से बाहर ऋतुराज गायकवाड़ का भी विजय हजारे में बल्ला गरजा है उन्होंने 74 गेंद में 148 रन ठोके है. इस अंदाज से टी20 में अब उनकी वापसी संभव है.
संजू विकेटकीपर, 4 पेसर 2 स्पिनर को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय भारतीय टीम विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन का चुना जाना पक्का है. पिछले 2 सीरीज में संजू ने ओपनिंग करते हुए शतक पे शतक ठोका है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में तीसरे ओपनिंग के विकल्प है. वही गेंदबाजी में 4 पेसर को मौका दिया जा सकता है. जिसमे पहले अर्शदीप सिंह मुख्य गेंदबाज होंगे साथ में हर्षित हार्षित राणा को भी मौका दिया जा सकता है प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है. स्पिन में वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 7 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन(विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल